कोरबा: नगर पालिका प्रशासन शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सरकार की ओर से कोरोना महामारी के वक्त बनाए गए नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करता है, लेकिन बीती रात नगर पालिका निगम के स्वीमिंग पूल में पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. गुब्बारों के साथ स्वीमिंग पूल को आकर्षक लाइट्स से सजाकर पूल पार्टी की तैयारी थी.
नगर पालिका निगम के पूल पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस की टीम को मौके पर केवल दो ही लोग मिले. पुलिस का कहना है कि पार्टी कर शराब पीने की शिकायत मिली थी, जबकि निगम के अधिकारियों ने इस विषय पर किसी भी आयोजन की जानकारी नहीं होने की बात कही है.
स्वीमिंग पूल में पार्टी की थी तैयारी
शहर के टीपी नगर में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में निगम का स्विमिंग पूल संचालित है. जहां समय-समय पर तैराक भी अभ्यास करते हैं. शहर के उच्च वर्ग के लिए निगम द्वारा यह सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन लॉकडाउन में यह स्वीमिंग पूल पूरी तरह से बंद है, बावजूद इसके बीती रात स्वीमिंग पूल में चारों ओर गुब्बारे लगाए गए थे, आकर्षक लाइट से अंदर, बाहर के दरवाजों और स्वीमिंग पूल को सजाया गया था इससे ये साफ तौर पर जाहिर होता है कि किसी तरह के पार्टी का आयोजन किए जाने की तैयारी चल रही थी.
पुलिस के पहुंचने पर मिले सिर्फ दो लोग
इधर सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पार्टी की तैयारी के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पार्टी शुरू नहीं हुई थी, सिर्फ दो ही लोग मिले. ऐसे में अब नगर पालिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बिना सूचना के स्वीमिंग पूल पर तैयारी किसने की.
पढ़ें- कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव
निगम के अधिकारियों को इस बात की जानकारी न होना भी उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. इसके साथ ही लॉकडाउन में पूल पार्टी सबसे बड़ा सवाल है.