कवर्धा: छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग का एक और सूरजपुर का भी एक मरीज शामिल है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है. कवर्धा के कोरोना संक्रमित 6 मरीजों में से 3 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर कवर्धा लौट आए हैं. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. जिला प्रशासन ने तीनों लोगों का इंद्रलोक भवन में भव्य स्वागत किया. इन तीनों कोरोना संक्रमितों का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था.
कबीरधाम जिले के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर शनिवार की रात कवर्धा वापस लौट आए हैं. स्वस्थ होकर लौटने के बाद कवर्धा के इन्द्रलोक भवन (क्वॉरेंटाइन सेंटर) में तीनों का भव्य स्वागत हुआ. इन सभी को एम्स रायपुर की एम्बुलेंस कवर्धा छोड़ने आई, जहां एम्बुलेंस चालक का भी स्वागत किया गया. इन सभी का कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत और अभिनन्दन किया. जिससे लोगों में एक सकारात्मक संदेश पहुंचे.
पढ़ें- बारिश ने किया कवर्धावासियों को परेशान, बढ़ा बीमारियों के फैलने का खतरा
6 कोरोना संक्रमितों में से 3 पूरी तरह स्वस्थ
बता दें कि 3 मई को जिले के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया था. कलेक्टर ने कबीरधाम जिले के तीन लोगों के ठीक होकर वापस लौटने की जानकारी दी है. फिलहाल इन तीनों को 14 दिनों के लिए कवर्धा के इंद्रलोक भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया जाएगा.