ETV Bharat / city

कवर्धा: एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम घर-घर जाकर एकट्ठा करेगी जानकारी - कवर्धा सर्विलेंस इकाई टोल नंबर

कवर्धा में कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम गठित की गई है. ये टीम घर-घर जाकर सभी से आवश्यक जानकारी एकत्र करेगी. जानकारी नहीं देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

team-of-active-community-surveillance-formed-for-control-of-corona-virus-in-kawardha
लोगों से जानकारी लेते टीम मेंबर
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:20 PM IST

कवर्धा: कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर चेक करने का आदेश जारी किया है. जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एक्टिव सर्विलेंस की टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी लेगी. सर्विलेंस की टीम को पूरी जानकारी नहीं देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-रायपुर: एडीजी आरके विज और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव

कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कवर्धा जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और उसकी रोकथाम के लिए एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम गठित की गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले के कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, सहसपुर लोहरा, पाण्डातराई और पिपरिया नगरीय निकायों में ये टीम घर-घर पहुंचेगी. घर-घर पहुंचकर कोविड-19 के प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और बीपी, शुगर की मरीजों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्रित करेगी. इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के नाम,उम्र और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी एकत्र करेगी.

कलेक्टर ने जानकारी नहीं छिपाने का किया आग्रह

कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए हम सब को सशक्त होकर सामूहिक प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा है कि एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम घर-घर पहुंचेगी. सर्विलेंस टीम को 50-50 घर की जिम्मेदारी दी गई है. सर्विलेंस टीम के पूछे जाने वाले सभी आवश्यक जानकारियों को प्रत्येक घर के व्यक्तियों को बताना जरूरी है. एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस टीम को निर्धारित प्रारूप में 15 प्रकार की अलग-अलग जानकारियां एकत्र करने होंगे. प्रत्येक नागरिकों को पूरी जिम्मेदारियों से सभी जानकारी स्पष्ट बताने होंगे. जानकारियां छिपाई जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण की दृष्टि से दूसरे राज्यों से यात्रा कर जिले में लौटे नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देना अनिवार्य है. सूचना के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाई गई. टोल फ्री नम्बर 104 पर या जिला सर्वेलेंस इकाई 07741-232078 पर डायल कर जानकारी देना अनिवार्य है. रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कवर्धा: कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर चेक करने का आदेश जारी किया है. जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एक्टिव सर्विलेंस की टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी लेगी. सर्विलेंस की टीम को पूरी जानकारी नहीं देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-रायपुर: एडीजी आरके विज और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव

कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कवर्धा जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और उसकी रोकथाम के लिए एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम गठित की गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले के कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, सहसपुर लोहरा, पाण्डातराई और पिपरिया नगरीय निकायों में ये टीम घर-घर पहुंचेगी. घर-घर पहुंचकर कोविड-19 के प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और बीपी, शुगर की मरीजों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्रित करेगी. इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के नाम,उम्र और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी एकत्र करेगी.

कलेक्टर ने जानकारी नहीं छिपाने का किया आग्रह

कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए हम सब को सशक्त होकर सामूहिक प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा है कि एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस की टीम घर-घर पहुंचेगी. सर्विलेंस टीम को 50-50 घर की जिम्मेदारी दी गई है. सर्विलेंस टीम के पूछे जाने वाले सभी आवश्यक जानकारियों को प्रत्येक घर के व्यक्तियों को बताना जरूरी है. एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस टीम को निर्धारित प्रारूप में 15 प्रकार की अलग-अलग जानकारियां एकत्र करने होंगे. प्रत्येक नागरिकों को पूरी जिम्मेदारियों से सभी जानकारी स्पष्ट बताने होंगे. जानकारियां छिपाई जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण की दृष्टि से दूसरे राज्यों से यात्रा कर जिले में लौटे नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देना अनिवार्य है. सूचना के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाई गई. टोल फ्री नम्बर 104 पर या जिला सर्वेलेंस इकाई 07741-232078 पर डायल कर जानकारी देना अनिवार्य है. रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.