कवर्धा: आबकारी विभाग ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने दोनों तस्करों के पास से 21 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है.
दरअसल पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाने का है. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मध्यप्रदेश की तरफ से एक सफेद रंग की लग्जरी कार जिले में दाखिल हो रही है. सूचना के बाद आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर कार को रोक कर तलाशी ली. कार की तलाशी लेने पर कार से 21 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. इसके साथ ही शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी संजय वर्मा और विजय यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार को जब्त कर लिया.
कबीरधाम: सरोधा बांध के पास अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, होटल से 54 लीटर अवैध शराब जब्त
नहीं थम रहा अवैध शराब की तस्करी का धंधा
प्रदेश में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे राज्यों की सीमा से बड़ी मात्रा में प्रदेश में शराब खपाई जा रही है. बीते दो महीनों में शराब तस्करी के कई मामले सामने आ चकुे हैं. लगातार हो रही शराब की तस्करी प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, आखिर पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद राज्य में शराब तस्कर कैसे दाखिल हो रहे हैं.