राजनांदगांव : नगर निगम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जमकर थिरकीं. इस दौरान महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने महिलाओं से कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं . मंत्री ने आयोजन में सम्मान पाने वाली महिलाओं के साथ मंच पर ही जमकर ठुमके भी लगाए.
नगर निगम राजनांदगांव की ओर से महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को आयोजित होने वाला सम्मान समारोह विलंब से आयोजित किया गया. शहर के ऑडिटोरियम में महिला सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया. जहां पर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की उपस्थिति में जिलेभर की तकरीबन 1000 महिलाओं का सम्मान किया गया.इनमें स्वच्छता अभियान का जिम्मा संभालने वाली महिलाएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन, इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान हुआ.महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मंच से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आ रही परेशानियों को दूर करने का वादा किया।
ये भी पढ़ें-एग्रीकल्चर सेक्टर पर टिकी है छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था-अमरजीत भगत
उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार केंद्र से संपर्क किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों के सहयोग से आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है.अलग-अलग परिस्थितियों के लिए केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में लगातार केंद्र सरकार से चर्चा की जा रही है.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सहायिका की हर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण होगा.
ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में कौतूहल का विषय बना तीन आंखों वाला बछड़ा
इस अवसर पर नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया है. नगर निगम की ओर से यह आयोजन 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर आयोजित था. लेकिन किसी कारणवश आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी गई. आयोजन में स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से निवेदन किया गया है.