पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 144 ग्राम पंचायत के सदस्यों ने रेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने सरपंच समिति अध्यक्ष के चुनाव के विषय में चर्चा की. इसके लिए 11 लोगों ने दावेदारी पेश की है. दावेदारों की ज्यादा संख्या को देखते हुए 11 जुलाई को पंडरिया मुख्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी.
रायपुर: हाथियों की मौत पर सरकार-विपक्ष में ठनी, बीजेपी का आरोप-कहीं तस्करी तो नहीं
विकासखंड के विभिन्न गांवों के बेहतर विकास के लिए सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि कार्य करते हैं. विकासखंड के अंतर्गत 144 गांव पंचायत के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने पंडरिया के रेस्ट हाउस में पेड़ के नीचे बैठक की. इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण था सरपंच समिति के अध्यक्ष का चुनाव करना. इसके लिए कुल 11 लोगों ने दावेदारी पेश की थी. दावेदारों की संख्या अधिक होने की वजह से अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जा सका. इसके बाद फिर से 11 जुलाई को चुनाव कराने को लेकर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है.
निर्विरोध होगा चुनाव
सभी सदस्यों ने सरपंच समिति के अध्यक्ष को निर्विरोध चुने जाने को लेकर सहमति जताई है. इसके लिए समिति सदस्यों ने अध्यक्ष के दावेदारों की कार्यशैली को देखकर अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया है. साथ ही सभी सदस्यों को अगली बैठक के पहले अपनी भूमिका और योजनाओं को समिति के सामने रखने की बात कहते हुए 11 जुलाई तक की मोहलत दी है. इसके बाद दावेदारों में से एक का चुनाव किया जाएगा. अगली बैठक जिला मुख्यालय में की जाएगी. बता दें कि इस बैठक में नवनिर्वाचित सरपंचों को आने वाली समस्याओं के विषय में भी चर्चा की गई है.