कवर्धा: जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने महीने भर से फरार दुष्कर्म के आरोपी को धमतरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी रितेश शर्मा ने कवर्धा की एक युवती को शादी का झांसी दिया और शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और फरार हो गया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से छेड़छाड़ का दोषी शिक्षक सस्पेंड
कवर्धा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया: पीड़िता ने 6 अप्रैल 2022 को कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी रितेश शर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला संबंधित अपराध पर गंभीरता लिया और आरोपी के गाँव बेमेतरा जिला के तेंदूभाटा गाँव मे दाबिश दी लेकिन आरोपी को पुलिस आने की भनक लगते ही वहा से फरार हो गया. लिस आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जिलों मे तलाश करती रही.आरोपी पुलिस को चकमा देने मे हर बार सफल हो रहा था. लेकिन आखिरकार आज रविवार को पुलिस को सफलता मिली और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धमतरी के एक मकान में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 493,376,(2)(ढ़)294 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.