ETV Bharat / city

कवर्धा में लगातार हो रही पक्षियों की मौत - Bird flu in Chhattisgarh

कवर्धा में अज्ञात कारणों से पक्षियों की मौत हो रही है. पशुधन विभाग ने जांच के लिए सैंपल भेजा है. फिलहाल जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

constantly-birds-are-dying-in-kawardha
कवर्धा में पक्षियों की मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:11 PM IST

कवर्धा : प्रदेशभर में बर्डफ्लू को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. 3 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए कबीरधाम जिले में अलर्ट जारी किया गया है. जिले में एक महीने में 15 से अधिक पक्षियों की मौत भी हो चुकी है. अब वनांचल क्षेत्र में मुर्गा-मुर्गियों की अज्ञात मौत होने लगी है. जिले में बर्ड फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

कवर्धा में पक्षियों की मौत

कवर्धा जिले में इस तरह अज्ञात कारणों से उल्लू, बगुला, चिड़िया और मुर्गे-मुर्गियों की मौत से लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. दो दिन पूर्व जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम छिंदहा में करीब 60 से अधिक पक्षियों की मौत की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने मुर्गियों की मौत के बाद उन्हें खाली मैदान में फेंक दिए गए. जिला प्रशासान की टीम को सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और मृत मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है. वहीं मृत मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया गया है.

पढ़ें- बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम

टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले तक सभी पक्षी ठीक थे, फिर अचानक उनकी मौत होने लगी. पशुपालन विभाग के डॉक्टर पीएन शुक्ला ने बताया कि सूचना के बाद वे ग्राम छिंदहा पहुंचे थे, जहां अज्ञात कारणों से कुछ पक्षियों की मौत हुई थी. जिसे ग्रामीणों ने मैदान पर फेंक दिया था. इनका सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है. मृत मुर्गियों को दफनाया गया है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि इस तरह मुर्गियों की मौत होने पर सूचना दें और इन्हें खुले में फेंके नहीं. मुर्गीयों की मौत पर डॉक्टर ने बताया कि जिले मे एक भी बर्ड फ्लू की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन ठंड की वजह से कभी-कभी पक्षियों की मौत हो जाती है.

कवर्धा : प्रदेशभर में बर्डफ्लू को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. 3 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए कबीरधाम जिले में अलर्ट जारी किया गया है. जिले में एक महीने में 15 से अधिक पक्षियों की मौत भी हो चुकी है. अब वनांचल क्षेत्र में मुर्गा-मुर्गियों की अज्ञात मौत होने लगी है. जिले में बर्ड फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

कवर्धा में पक्षियों की मौत

कवर्धा जिले में इस तरह अज्ञात कारणों से उल्लू, बगुला, चिड़िया और मुर्गे-मुर्गियों की मौत से लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. दो दिन पूर्व जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम छिंदहा में करीब 60 से अधिक पक्षियों की मौत की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने मुर्गियों की मौत के बाद उन्हें खाली मैदान में फेंक दिए गए. जिला प्रशासान की टीम को सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और मृत मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है. वहीं मृत मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया गया है.

पढ़ें- बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम

टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले तक सभी पक्षी ठीक थे, फिर अचानक उनकी मौत होने लगी. पशुपालन विभाग के डॉक्टर पीएन शुक्ला ने बताया कि सूचना के बाद वे ग्राम छिंदहा पहुंचे थे, जहां अज्ञात कारणों से कुछ पक्षियों की मौत हुई थी. जिसे ग्रामीणों ने मैदान पर फेंक दिया था. इनका सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है. मृत मुर्गियों को दफनाया गया है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि इस तरह मुर्गियों की मौत होने पर सूचना दें और इन्हें खुले में फेंके नहीं. मुर्गीयों की मौत पर डॉक्टर ने बताया कि जिले मे एक भी बर्ड फ्लू की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन ठंड की वजह से कभी-कभी पक्षियों की मौत हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.