कवर्धा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात और जन चौपाल कार्यक्रम के तहत आज को कवर्धा विधानसभा के प्रवास पर रहे. इस दौरान कवर्धा विधानसभा के वनांचल ग्राम झलमला और नगर पंचायत लोहारा में सीएम ने जन चौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मद अकबर, जिले के प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और पंडरिया विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, जिला के अधिकारी, कर्मचारी व हजारों कि संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कवर्धा विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री और प्रदेश के तीन दिग्गज मंत्री एक साथ कार्यक्रम शामिल हुए.
झलमला के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल: कवर्धा विधानसभा के वनांचल ग्राम झलमला में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री अकबर हेलिकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान हेलिपैड से मुख्यमंत्री व दोनों मंत्री गांव के शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. मंदिर से मुख्यमंत्री व मंत्री कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुंचे. इस दौरान बाजा गाजा व बैगा नृत्य करते ग्रामीण शामिल रहे. जन चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री आम जनता से रुबरु हुए और लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान आदिवासी, किसानों ने तेंदुपत्ता व धान विक्रय कर अच्छी आमदनी होने की जानकारी सीएम को दी. हाट बजार और क्लिनिक से होने वाले लाभ के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र बनाने व राशन कार्ड की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जवाब तलब किया. सीएम ने तत्काल समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिये हैं.
![Chief Minister Bhupesh Baghel attended the meeting program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16607214_b.jpg)
यह भी पढ़ें: कवर्धा दौरे पर CM: कवर्धा विधानसभा के ग्राम झलमला, लोहारा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम
लोहारा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की शिरकत: लोहारा में आयोजित जन चौपाल में जाने से पहले सीएम ने अनुभागीय कार्यलय का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने नगर के मोहन साहू के निवास मे पहुंच कर भोजन किया. भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने साहू परिवार को साड़ी व साल भेंट किया. भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत से किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनता से वन टू वन बात की और सरकार की योजनाओं से मिलने वाली लाभ के बारे मे जानकारी ली. लोहारा विकासखंड में पूर्व मे पदस्थ 02 पटवारी की शिकायत मिलने पर संबंधित पटवारी के मामले की जांच करने और दोषी मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
![cm bhupesh baghel visit kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16607214_a.jpg)