ETV Bharat / city

कवर्धा: बायसन का मिला शव, 5 आरोपी गिरफ्तार - Forest Department kawardha

रेंगाखार वन परिक्षेत्र में भालू और बायसन का शव बरामद हुआ है. बायसन की मौत के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भालू की मौत प्राकृतिक बताई जा रही है.

5-arrested-for-killing-bison-in-kawardha
बायसन का शव
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 1:44 PM IST

कवर्धा: वन परिक्षेत्र रेंगाखार में बायसन और भालू की मौत का मामला सामने आया है. बायसन की मौत करंट लगने से हुई है, वहीं भालू की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नेचुरल डेथ बताई गई है. बायसन की मौत के 5 आरोपियों को वन विभान ने गिरफ्तार कर लिया है. विभाग अन्य आरोपियों की तलाश कर रहा है.

बायसन की मौत के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- कुत्ते के हमले में घायल चीतल की वनकर्मियों ने बचाई जान

मामला कवर्धा जिले के वन परिक्षेत्र रेंगाखार के बरबसपुरा बीट के अंतर्गत कोमना गांव का है. जहां बुधवार को रेंज ऑफिसर सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान ऑफिसर ने बायसन का शव देखा. इसके कुछ ही दूरी पर भालू का शव भी मिला. रेंज ऑफिसर ने इसकी जानकारी डीएफओ दिलराज प्रभाकर को दी. बायसन की मौत की खबर से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया.

Forest Department Staff with Dog Squad
डॉग स्क्वायड के साथ वन विभाग कर्मचारी
Investigating Forest Department
जांच करता वन विभाग

आरोपियों के घर से मिला बायसन का मीट

डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर टीम मामले की जांच में जुट गई थी. गुरुवार को बिलासपुर से डॉग स्क्वॉड और डॉक्टर को बुलाया गया था. डॉक्टर ने भालू का पोस्टमॉर्टम किया और उसकी मौत की वजह नेचुरल बताई है. जिस जगह बायसन का शव मिला था, वहां से डॉग ने स्मेल कैच कर कुछ ही दूर पर बने एक घर पर पहुंचा. उस व्यक्ति के घर से वन विभाग की टीम ने बायसन का मीट बरामद किया है. अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गया है.

कवर्धा: वन परिक्षेत्र रेंगाखार में बायसन और भालू की मौत का मामला सामने आया है. बायसन की मौत करंट लगने से हुई है, वहीं भालू की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नेचुरल डेथ बताई गई है. बायसन की मौत के 5 आरोपियों को वन विभान ने गिरफ्तार कर लिया है. विभाग अन्य आरोपियों की तलाश कर रहा है.

बायसन की मौत के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- कुत्ते के हमले में घायल चीतल की वनकर्मियों ने बचाई जान

मामला कवर्धा जिले के वन परिक्षेत्र रेंगाखार के बरबसपुरा बीट के अंतर्गत कोमना गांव का है. जहां बुधवार को रेंज ऑफिसर सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान ऑफिसर ने बायसन का शव देखा. इसके कुछ ही दूरी पर भालू का शव भी मिला. रेंज ऑफिसर ने इसकी जानकारी डीएफओ दिलराज प्रभाकर को दी. बायसन की मौत की खबर से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया.

Forest Department Staff with Dog Squad
डॉग स्क्वायड के साथ वन विभाग कर्मचारी
Investigating Forest Department
जांच करता वन विभाग

आरोपियों के घर से मिला बायसन का मीट

डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर टीम मामले की जांच में जुट गई थी. गुरुवार को बिलासपुर से डॉग स्क्वॉड और डॉक्टर को बुलाया गया था. डॉक्टर ने भालू का पोस्टमॉर्टम किया और उसकी मौत की वजह नेचुरल बताई है. जिस जगह बायसन का शव मिला था, वहां से डॉग ने स्मेल कैच कर कुछ ही दूर पर बने एक घर पर पहुंचा. उस व्यक्ति के घर से वन विभाग की टीम ने बायसन का मीट बरामद किया है. अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.