ETV Bharat / city

बस्तर के लाल ने मलेशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में किया कमाल - myu thai world championship malaysia 2022

मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में बस्तर का युवराज सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब युवराज समेत पूरे छत्तीसगढ़ की नजर फाइनल में जगह बनाने को लेकर टिकी हुई है.

Yuvraj of Bastar did wonders in Malaysia Muay Thai Championship
बस्तर के लाल ने मलेशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में किया कमाल
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 4:02 PM IST

बस्तर : मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा युवराज देश को गोल्ड दिलाने से सिर्फ दो कदम दूर ( Yuvraj of Bastar did wonders in Malaysia Myu Thai Championship) है. इंग्लैंड और ब्राजील के खिलाड़ियों को परास्त कर युवराज सेमीफाइनल में पहुंच गया है. आज उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ युवराज का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. यदि आज सेमीफाइनल का मैच जीतता है, तो फाइनल में पहुंचकर इतिहास (Myu Thai Champion yuvraj singh) रचेगा. इधर, युवराज के परिवार के सदस्य समेत बस्तर के लोग भी युवराज की जीतने की दुआ मांग रहे हैं. युवराज के कोच अब्दुल मोईन ने बताया कि '' मलेशिया के कुआलालम्पुर में म्यू थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप (myu thai world championship malaysia) का आयोजन किया गया है. 9 अगस्त से आयोजन की शुरुआत हुई है जो 20 अगस्त तक चलेगा. नेशनल में गोल्ड जीतने के बाद 13 साल के युवराज सिंह ने भी इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. युवराज का आज सेमीफाइनल मुकाबला है. मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगा तो सिल्वर मेडल में तो कब्जा हो ही जाएगा, लेकिन लक्ष्य गोल्ड मेडल का है.

WWE देख कर चुना यह गेम : जगदलपुर के रहने वाले युवराज ने बताया कि ''वो दीप्ति कान्वेंट स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ाई करता है. पिता कांट्रेक्टर हैं.WWE बेहद पसंद है. बड़ा होकर रेसलर बनना चाहता हूं. जब 7 साल का था तब कुश्ती की कोचिंग जॉइन किया.लेकिन, धीरे-धीरे फाइटिंग का शौक हुआ और फिर म्यू थाई गेम की कोचिंग लेना शुरू कर दिया. 3 साल की प्रोफेशनल कोचिंग लेने के बाद 10 साल की उम्र में म्यू थाई गेम का पहला स्टेट लेवल का मैच खेला. कोच अब्दुल मोईन के दिए गए टिप्स को फॉलो किया, किस्मत ने साथ दिया और स्टेट चैंपियन बन गया. यह देख परिजन बेहद खुश हुए. फिर नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी की. इस बीच सुल्तान और दंगल यह दोनों मूवी रिलीज हुई थी. दोनों मूवी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और देश के लिए गोल्ड लाने का लक्ष्य रखा. साल 2018 स्टेट चैंपियन बनने के कुछ दिनों के बाद गोवा में नेशनल चैंपियनशिप था. वहां गया और देशभर से आए विरोधियों को रिंग में हराया. गोवा में पहली बार नेशनल चैंपियन बना और गोल्ड मेडल हासिल किया. उस समय भी फुकेट में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया था. लेकिन उम्र कम होने की वजह से वीजा नहीं मिला था. इस वजह से थोड़ी निराशा जरूर हुई थी लेकिन हार नहीं मानी. अब MP में हुए नेशनल टूर्नामेंट में शामिल होकर फिर से गोल्ड पर कब्जा जमाया. जिसके बाद अब मलेशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप (myu thai world championship malaysia 2022) के लिए आया हूं. ''

रोज 4 घंटे करता है प्रैक्टिस : युवराज ने बताया कि '' म्यू थाई गेम के लिए रिंग में रोज 4 घंटे पसीना बहाता हूं. कोच अब्दुल हर तरह की टिप्स देते हैं.अच्छी बात यह है कि पैरेंट्स का भी पूरा स्पोर्ट मिलता है. जब पीछे पलट कर देखता हूं तो पैरेंट्स की आंखों में मुझसे बहुत उम्मीद नजर आती है. इसी वजह से मेरा मनोबल और बढ़ता है. स्कूल के शिक्षक और दोस्त भी बहुत सपोर्ट करते हैं। मलेशिया में भारत को गोल्ड दिलाकर ही लौटूंगा.''

बस्तर : मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा युवराज देश को गोल्ड दिलाने से सिर्फ दो कदम दूर ( Yuvraj of Bastar did wonders in Malaysia Myu Thai Championship) है. इंग्लैंड और ब्राजील के खिलाड़ियों को परास्त कर युवराज सेमीफाइनल में पहुंच गया है. आज उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ युवराज का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. यदि आज सेमीफाइनल का मैच जीतता है, तो फाइनल में पहुंचकर इतिहास (Myu Thai Champion yuvraj singh) रचेगा. इधर, युवराज के परिवार के सदस्य समेत बस्तर के लोग भी युवराज की जीतने की दुआ मांग रहे हैं. युवराज के कोच अब्दुल मोईन ने बताया कि '' मलेशिया के कुआलालम्पुर में म्यू थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप (myu thai world championship malaysia) का आयोजन किया गया है. 9 अगस्त से आयोजन की शुरुआत हुई है जो 20 अगस्त तक चलेगा. नेशनल में गोल्ड जीतने के बाद 13 साल के युवराज सिंह ने भी इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. युवराज का आज सेमीफाइनल मुकाबला है. मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगा तो सिल्वर मेडल में तो कब्जा हो ही जाएगा, लेकिन लक्ष्य गोल्ड मेडल का है.

WWE देख कर चुना यह गेम : जगदलपुर के रहने वाले युवराज ने बताया कि ''वो दीप्ति कान्वेंट स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ाई करता है. पिता कांट्रेक्टर हैं.WWE बेहद पसंद है. बड़ा होकर रेसलर बनना चाहता हूं. जब 7 साल का था तब कुश्ती की कोचिंग जॉइन किया.लेकिन, धीरे-धीरे फाइटिंग का शौक हुआ और फिर म्यू थाई गेम की कोचिंग लेना शुरू कर दिया. 3 साल की प्रोफेशनल कोचिंग लेने के बाद 10 साल की उम्र में म्यू थाई गेम का पहला स्टेट लेवल का मैच खेला. कोच अब्दुल मोईन के दिए गए टिप्स को फॉलो किया, किस्मत ने साथ दिया और स्टेट चैंपियन बन गया. यह देख परिजन बेहद खुश हुए. फिर नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी की. इस बीच सुल्तान और दंगल यह दोनों मूवी रिलीज हुई थी. दोनों मूवी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और देश के लिए गोल्ड लाने का लक्ष्य रखा. साल 2018 स्टेट चैंपियन बनने के कुछ दिनों के बाद गोवा में नेशनल चैंपियनशिप था. वहां गया और देशभर से आए विरोधियों को रिंग में हराया. गोवा में पहली बार नेशनल चैंपियन बना और गोल्ड मेडल हासिल किया. उस समय भी फुकेट में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया था. लेकिन उम्र कम होने की वजह से वीजा नहीं मिला था. इस वजह से थोड़ी निराशा जरूर हुई थी लेकिन हार नहीं मानी. अब MP में हुए नेशनल टूर्नामेंट में शामिल होकर फिर से गोल्ड पर कब्जा जमाया. जिसके बाद अब मलेशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप (myu thai world championship malaysia 2022) के लिए आया हूं. ''

रोज 4 घंटे करता है प्रैक्टिस : युवराज ने बताया कि '' म्यू थाई गेम के लिए रिंग में रोज 4 घंटे पसीना बहाता हूं. कोच अब्दुल हर तरह की टिप्स देते हैं.अच्छी बात यह है कि पैरेंट्स का भी पूरा स्पोर्ट मिलता है. जब पीछे पलट कर देखता हूं तो पैरेंट्स की आंखों में मुझसे बहुत उम्मीद नजर आती है. इसी वजह से मेरा मनोबल और बढ़ता है. स्कूल के शिक्षक और दोस्त भी बहुत सपोर्ट करते हैं। मलेशिया में भारत को गोल्ड दिलाकर ही लौटूंगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.