जगदलपुर : बस्तर में जापानी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. हाल ही में दो अन्य बच्चों में जापानी बुखार के लक्षण देखने को मिले हैं. दोनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, दोनों बच्चे बकावंड ब्लॉक और दरभा ब्लॉक के रहने वाले हैं. दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें यह बात सामने आई कि बच्चों में जापानी बुखार के लक्षण हैं. इसके बाद डॉक्टरों की पूरी टीम बच्चों के इलाज में जुटी है.
बता दें कि हाल ही में एक बच्चे को बुखार होने से मौत हो गई थी. इसकी जांच के लिए टीम बस्तर पहुंची थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि मौत का कारण जापानी बुखार है. इस पर जांच दल गांवों में स्वास्थ शिविर लगाकर बच्चों की जांच में जुटा है.