ETV Bharat / city

जगदलपुर: पेट्रोल पंंप कर्मचारी को युवक ने पीटा, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें - जगदलपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट

जगदलपुर में एक युवक ने रौब दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मी से बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान अन्य कर्मचारियों से हाथापाई कर अशब्द कहे और नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी. मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Petrol pump worker was badly beaten up in Jagdalpur
पेट्रोल पंंप कर्मचारी से मारपीट
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 3:32 PM IST

जगदलपुर: शहर के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट की गई है, मारपीट का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस युवक की रिपोर्ट पर गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि 'शनिवार शाम के वक्त जब शहर में तेज बारिश हो रही थी और ओले गिर रहे थे तब सभी कर्मचारी केबिन के अंदर आ गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन में पेट्रोल भराने पहुंचा और वहां कर्मचारी नहीं होने से केबिन में घुसते साथ कर्मचारियों से अपशब्द कहने लगा. कर्मचारियों ने युवक को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि बारिश की वजह से वे अंदर बैठे हैं, लेकिन युवक ने रौब दिखाते हुए सभी कर्मचारी को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी और बुरी तरह से पिटाई कर दी'.

पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस दौरान बीच-बचाव कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी युवक ने हाथापाई की, जिसके बाद कर्मचारियों ने समझा बुझाकर युवक को बाहर भेजा. मारपीट का ये पूरा वीडियो केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाना में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

जगदलपुर: शहर के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट की गई है, मारपीट का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस युवक की रिपोर्ट पर गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि 'शनिवार शाम के वक्त जब शहर में तेज बारिश हो रही थी और ओले गिर रहे थे तब सभी कर्मचारी केबिन के अंदर आ गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन में पेट्रोल भराने पहुंचा और वहां कर्मचारी नहीं होने से केबिन में घुसते साथ कर्मचारियों से अपशब्द कहने लगा. कर्मचारियों ने युवक को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि बारिश की वजह से वे अंदर बैठे हैं, लेकिन युवक ने रौब दिखाते हुए सभी कर्मचारी को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी और बुरी तरह से पिटाई कर दी'.

पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस दौरान बीच-बचाव कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी युवक ने हाथापाई की, जिसके बाद कर्मचारियों ने समझा बुझाकर युवक को बाहर भेजा. मारपीट का ये पूरा वीडियो केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाना में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.