ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर पर्चे, छिंदगुफा CRPF कैंप के पास दिखाई मौजूदगी - Naxalites active in Dantewada Sukma Marg

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है. सीआरपीएफ कैंप (Dantewada Chhindgufa CRPF Camp) से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने पेड़ों पर बैनर पोस्टर लगाए हैं.

Naxalites put up poster pamphlets in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लगाएं पोस्टर पर्चे
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 2:31 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में नक्सली बंद को लेकर छिंदगुफा सीआरपीएफ कैम्प (Dantewada Chhindgufa CRPF Camp) से महज थोड़ी ही दूरी पर पेड़ों पर नक्सलियों के पोस्टर दिखाई दिए. पर्चे पर नक्सलियों की महिला लीडर कॉमरेड नर्मदा को लेकर पर्चे में स्मृति दिवस और बंद की बात लिखी हुई है. इन पर्चों को नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी भाकपा माओवादी ने जारी किया है.

दो बार लूट की वारदात : आपको बता दें इसी रोड पर दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग में (Naxalites became active in Dantewada Sukma Marg)दो बार यात्री बस रोककर बस स्टाफ से पैसा लूटने की वारदात भी हो चुकी है. इन पर्चों से नक्सलियों की मौजूदगी कुआकोंडा थानाक्षेत्र के आसपास होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामायाबी, दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली मारा गया

पुलिस का दावा कंट्रोल में नक्सली : पुलिस का अलग ही दावा है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों का लोकल कैडर पूरी तरह से टूट गया है. अंदरूनी इलाकों में उनके खिलाफ पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है. लेकिन पिछली नक्सली घटनाएं कुछ और ही बयां कर रही है. किरंदुल इलाके में सरपंच की हत्या, बस में लूट, बन्द को लेकर पोस्टर-पर्चे, नक्सलियों की दंतेवाड़ा जिले में मौजूदगी बता रहे हैं.

दंतेवाड़ा : जिले में नक्सली बंद को लेकर छिंदगुफा सीआरपीएफ कैम्प (Dantewada Chhindgufa CRPF Camp) से महज थोड़ी ही दूरी पर पेड़ों पर नक्सलियों के पोस्टर दिखाई दिए. पर्चे पर नक्सलियों की महिला लीडर कॉमरेड नर्मदा को लेकर पर्चे में स्मृति दिवस और बंद की बात लिखी हुई है. इन पर्चों को नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी भाकपा माओवादी ने जारी किया है.

दो बार लूट की वारदात : आपको बता दें इसी रोड पर दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग में (Naxalites became active in Dantewada Sukma Marg)दो बार यात्री बस रोककर बस स्टाफ से पैसा लूटने की वारदात भी हो चुकी है. इन पर्चों से नक्सलियों की मौजूदगी कुआकोंडा थानाक्षेत्र के आसपास होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामायाबी, दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली मारा गया

पुलिस का दावा कंट्रोल में नक्सली : पुलिस का अलग ही दावा है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों का लोकल कैडर पूरी तरह से टूट गया है. अंदरूनी इलाकों में उनके खिलाफ पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है. लेकिन पिछली नक्सली घटनाएं कुछ और ही बयां कर रही है. किरंदुल इलाके में सरपंच की हत्या, बस में लूट, बन्द को लेकर पोस्टर-पर्चे, नक्सलियों की दंतेवाड़ा जिले में मौजूदगी बता रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.