जगदलपुरः छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पूरे प्रदेश में भाजपा जगह-जगह धर्मांतरण के विरोध में आंदोलन कर रैली (Movement and rally against conversion) निकाल रही है. बढ़ते धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार पर आरोप मढ़ा जा रहा है.
सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ-साथ भाजपा के नेताओं के बीच लगातार धर्मांतरण को लेकर बयानबाजी भी हो रही है. बस्तर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री व बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धर्मांतरण को लेकर भाजपा पर आरोप मढ़ दिया है. भाजपा को मुद्दा विहीन (Issue free) बताते हुए जबरन प्रदेश में माहौल खराब (bad atmosphere in the state) करने का आरोप लगाया है.
मुद्दा विहीन हो चुकी है बीजेपी
बस्तर प्रवास पर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है और धर्मांतरण को लेकर जबरन आंदोलन कर रही है. दिखावे की राजनीति में मशगूल (engaged in politics) है. लखमा ने कहा कि प्रदेश के सीधे-साधे लोगों को भाजपा भड़काने का काम (BJP instigating) कर रही है.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के घर जलाने वाले (burning tribal houses), सलवा जुडूम चलाने वाले, बस्तर में अग्नि जैसे संगठन (fire organization in bastar) चलाने वाली भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस धर्मान्तरण (congress conversion) करवा रही है. धर्मांतरण कहां हो रहा है? भाजपा को यह लिख कर देना चाहिए.
किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत
आरोप का हिसाब दे बीजेपी
भाजपा केवल हवा-हवाई बात कर रही है. कवासी लखमा ने कहा कि अगर कोई जबरदस्ती धर्मांतरण (forced conversion) करवा रहा है या सरकार की आड़ में धर्मांतरण हो रहा है तो भाजपा बताए. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. भाजपा पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है और धर्मांतरण के नाम पर दिखावे का रैली (show rally) निकाल रही है.
बहकावे में न आएं लोग- कवासी लखमा
कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी धर्मांतरण नहीं हुआ है और ना ही धर्मांतरण की कोई जानकारी प्रदेश सरकार (state government) को मिली है. भाजपा केवल प्रदेश में माहौल खराब करने के लिए धर्मांतरण के नाम पर प्रदर्शन कर रही है और रैली जुलूस निकाल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस झूठे प्रदर्शन (false display) से जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. लखमा ने कहा कि अगर सरकार की आड़ में कोई धर्मांतरण करता है तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी.