जगदलपुरः जगदलपुर के पुलिस द्वारा आयोजित स्मृति दिवस में आईजी सुंदरराज पी. (IG Sundarraj P.) ने शहीदों का नाम पढ़ा. जवानों ने शहीदों को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस साल देश भर में लगभग 377 पुलिस जवान शहीद हुए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश से 32 जवानों ने अपनी शहादत दी है. आईजी ने कहा कि जवानों का बलिदान (Sacrifice) व्यर्थ नहीं जाएगा.
बस्तर में नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस पर पुलिस के जवान अपने साथियों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देने का प्रण लेते हैं और देश में शांति तथा सुरक्षा (peace and security) व्यवस्था रखने का संकल्प धारण करते हैं.
पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिस जवानों को CM भूपेश और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी श्रद्धांजलि
रहेगी परिजनों के साथ सहानुभूति
कार्यक्रम में शहीद जवान के परिजनों को बस्तर आईजी सुंदरराज पी., जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शाल और श्रीफल भेंट किया. विधायक ने कहा कि देश की सुरक्षा और बस्तर में नक्सलवाद की खात्मा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के परिजनों के साथ स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की सहानुभूति रहेगी.
कार्यक्रम में आईजी के साथ ही बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी ओपी शर्मा, विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू समेत 5 वीं बटालियन के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.