जगदलपुर : सोनभद्र में आदिवासियों के मारे जाने के मामले पर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. लखमा ने कहा कि, 'बीजेपी आदिवासियों को अपना दुश्मन समझकर गोली मारने का काम करती है'.
दरअसल, लखमा से जब बीजापुर जिले के एड्समेटा में कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'सीबीआई केंद्र की एजेंसी है इसलिए इस मामले में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन चाहे एड्समेटा का मामला हो या गोम्पाड़ का या सारकेगुड़ा का इन सभी मामलों में मैंने आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ी है'.
उन्होंने कहा कि, 'सीबीआई की जांच अच्छे से व निष्पक्ष हो, जिससे की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने के साथ उन्हें सजा मिल सके, जिन्होंने भाजपा शासनकाल में आदिवासियों के साथ गलत किया है'.
लखमा यहीं नहीं रुके उन्होंने यूपी के सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों के मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'सोनभद्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी पूर्व भाजपा सरकार ने आदिवासियों पर ऐसे ही अत्याचार किया था'.