जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने शहर के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई कई मोबाइल फोन और एक गिटार समेत तीन हजार रुपए नकद जब्त किया है. गिरफ्तार अनिल नाग आदतन अपराधी है जिस पर इससे पहले भी चोरी के साथ ही मारपीट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जा गोयल के घर से एक चोर ने गिटार और मोबाइल चोरी कर ली थी. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर मामले की जांच शुरू की. जांच में चोरी हुई मोबाइल को ट्रेस किया गया.
पढ़ें- मोदी सरकार ने फिर छला किसानों को, मांगे माफी : रेखचंद जैन
चोरी की गई मोबाइल के आधार पर हुई गिरफ्तारी
जिसके बाद ट्रेस के आधार पर टीम ने महारानी वार्ड के रहने वाले एक संदिग्ध युवक अनिल नाग को पकड़कर उससे पूछताछ करना शुरू किया. कड़ी पूछताछ में आरोपी अनिल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन, गिटार समेत 3 हजार रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.