जगदलपुर: बस्तर जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है. कई दिनों के बाद हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश शुरू हो रही थी. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद फिर से मौसम में आए बदलाव की वजह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई. पिछले दो दिनों में मौसम विभाग ने जिले में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात और दक्षिण प्रदेशों में हो रही बारिश का असर बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है.
बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों से सूखे जैसे हालात देखने को मिल रहे थे. हर साल अगस्त माह में बस्तर में जमकर बारिश होती है और सावन के मौसम में झड़ी भी लग जाती है. लेकिन इस बार बस्तर में औसत से भी कम बारिश हुई है. तेज गर्मी उमस ने लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से बस्तर में मई महीने की गर्मी जैसी हालात देखे जा रहे थे. लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद मौसम में आए बदलाव की वजह से बस्तर में अच्छी बारिश हुई और यह बारिश रुक-रुक कर दोपहर से रात भर होते रही.
कवर्धा में बारिश नहीं होने से किसान परेशान, सूखने के कगार पर फसल
मौसम विज्ञानी आर.के सोरी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बस्तर में मौसम के हालात ऐसे ही बने रहेंगे और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रहेगी. उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग में चक्रवात का असर देखने को मिलेगा. खासकर दक्षिण बस्तर में सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर इलाके में लगातार बारिश जारी रहेगी. आने वाले दिनों में भी बस्तर में जमकर बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के अलावा दक्षिण प्रदेशों में हो रही बारिश और बनी द्रोणिका का असर संभाग में दिखाई दे रहा है. फिलहाल मौसम विज्ञानी ने रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की बात कही है.