जगदलपुर: शहर की खस्ताहाल सड़कों और धूल युक्त शहर को लेकर भाजपा के बड़े नेता नगर निगम की कार्य योजना पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. शहर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जगदलपुर शहर को अनाथ बताया है. संतोष बाफना ने शहर के बुरे हाल को लेकर निगम सरकार को दोषी ठहराया है और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
ETV भारत ने शहर की खस्ताहाल सड़कों के साथ लोगों को हो रही धूल से परेशानी और बीमारी के डर को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद से लगातार भाजपा के नेता सक्रिय होकर जगदलपुर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही भाजपा के पार्षदों ने शहर के गीदम रोड में गांधीगिरी तरीके से धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद अब जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने भी नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.
धूल के गुब्बारों ने किया परेशान
संतोष बाफना ने कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार लोगों ने पाइप लाइन बिछाने के नाम पर पूरे शहर की सड़कों को खस्ताहाल कर दिया है. इसके साथ ही जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से राहगीरों को सड़क हादसे के खतरे के साथ धूल से भी काफी परेशानी हो रही है. बाफना ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जगदलपुर शहर को धूल मुक्त करने के बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन सरकार बने ढाई साल होने वाले हैं, फिर भी शहर की सभी सड़कें जस की तस है.
SPECIAL: गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, धूल के गुबार ने किया शहरवासियों का जीना मुश्किल
चौड़ीकरण के नाम पर बर्बादी: पूर्व विधायक
पूर्व विधायक का आरोप है कि अमृत मिशन योजना के तहत पहले तो पाइप लाइन बिछाई गई. उसके बाद उसी पाइप लाइन को हटाकर अब सड़क के किनारे बिछाया जा रहा है. जिससे सड़कों की बर्बादी के साथ-साथ धूल और जगह-जगह गड्ढों से काफी परेशानी हो रही है. यहीं नहीं जगदलपुर नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गीदम रोड को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है.
जो सड़क थी वो भी गई: पूर्व विधायक
विधायक का कहना है कि सड़क तो नहीं बन पाई लेकिन जो सड़क थी वह भी उखड़ गई है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. बाफना ने कहा कि बिना कार्य योजना के निगम के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि शहर में निर्माण कार्य करा रहे हैं. जिससे कि लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.