ETV Bharat / city

दो युवकों पर महिला की हत्या का आरोप - भानपुरी बस्तर

बस्तर के भानपुरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजन ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

family accused two youths for killing married woman
महिला की हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:48 PM IST

जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने भानपुरी थाने में इसकी शिकायत की है. घटना के 15 दिन बाद भी अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने सर्व आदिवासी समाज से न्याय की गुहार लगाई है. सर्व आदिवासी समाज ने मामले की सही तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग बस्तर पुलिस से की है.

महिला की हत्या का आरोप
भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में एक युवती को परिजनों ने शादी कर बकावंड क्षेत्र के उड़ियापाल गांव भेजा था. एक दिन लड़की अपनी बहन के यहां गई हुई थी. परिजनों का आरोप है कि कावड़गांव के दो युवक युवती को लेने उड़ियापाल गए हुए थे, लेकिन उसे लेकर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद युवती को फांसी के फंदे से लटका दिया और आत्महत्या का रूप दे दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की पूरी तरह से जांच की.

पढ़ें- भीख मांग गुजर-बसर करने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या


आदिवासी समाज ने लगाई न्याय की गुहार
परिजनों का आरोप है कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. संदेह के आधार पर उन युवकों को गिरफ्तार भी नहीं किया है. कोई कार्रवाई न होता देख परिजनों ने जगदलपुर पहुंचकर सर्व आदिवासी समाज से न्याय की गुहार लगाई है.

आदिवासी समाज ने की जांच की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने भी पीड़ित मां की गुहार पर मीडिया के माध्यम से बस्तर पुलिस से इस मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग की है. वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है.


पुलिस ने बताया आत्महत्या
इस पूरे मामले में भानपुरी के थाना प्रभारी से हुई फोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है. इसमें हत्या की कोई आशंका नहीं दिख रही है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट 1 या 2 दिन में आनी है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि विवाहिता ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है. फिलहाल शुरुआती तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के लिखित रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने भानपुरी थाने में इसकी शिकायत की है. घटना के 15 दिन बाद भी अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने सर्व आदिवासी समाज से न्याय की गुहार लगाई है. सर्व आदिवासी समाज ने मामले की सही तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग बस्तर पुलिस से की है.

महिला की हत्या का आरोप
भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में एक युवती को परिजनों ने शादी कर बकावंड क्षेत्र के उड़ियापाल गांव भेजा था. एक दिन लड़की अपनी बहन के यहां गई हुई थी. परिजनों का आरोप है कि कावड़गांव के दो युवक युवती को लेने उड़ियापाल गए हुए थे, लेकिन उसे लेकर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद युवती को फांसी के फंदे से लटका दिया और आत्महत्या का रूप दे दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की पूरी तरह से जांच की.

पढ़ें- भीख मांग गुजर-बसर करने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या


आदिवासी समाज ने लगाई न्याय की गुहार
परिजनों का आरोप है कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. संदेह के आधार पर उन युवकों को गिरफ्तार भी नहीं किया है. कोई कार्रवाई न होता देख परिजनों ने जगदलपुर पहुंचकर सर्व आदिवासी समाज से न्याय की गुहार लगाई है.

आदिवासी समाज ने की जांच की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने भी पीड़ित मां की गुहार पर मीडिया के माध्यम से बस्तर पुलिस से इस मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग की है. वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है.


पुलिस ने बताया आत्महत्या
इस पूरे मामले में भानपुरी के थाना प्रभारी से हुई फोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है. इसमें हत्या की कोई आशंका नहीं दिख रही है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट 1 या 2 दिन में आनी है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि विवाहिता ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है. फिलहाल शुरुआती तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के लिखित रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.