बीजापुर: जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा दो दिवसीय दौरे पर (Excise Minister Kawasi Lakhma visit to Bijapur ) हैं. लखमा ने तोयनार में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया. बीजापुर में कृषि केंद्र में उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत किया. कवासी लखमा सबसे पहले भैरमगढ़ पहुंचे और भैरव बाबा का दर्शन कर दौरे की शुरुआत की. बीजापुर विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी (Bijapur MLA Vikram Shah Mandavi) भी लखमा के साथ मंदिर पहुंचे.
![Excise Minister Kawasi Lakhma visit to Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-mantri-avb-cg10026_27042022151221_2704f_1651052541_140.jpg)
बाबा भैरव की नगरी में जातरा: भैरमगढ़ मंदिर दर्शन (Bijapur Bhairamgarh Bhairav Temple) के बाद मंत्री कवासी लखमा ने जातरा में आमंत्रित देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. उन्होंने आसपास के गांवों से आए पुजारियों, परगनाओं और ग्राम प्रमुखों से मुलाकात की. हर साल की तरह इस साल भी भैरमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर प्रांगण में जातरा का आयोजन किया गया है. जातरा में बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
![Excise Minister Kawasi Lakhma visit to Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-mantri-avb-cg10026_27042022151221_2704f_1651052541_653.jpg)
ये भी पढ़ें- बीजापुर: भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं की मिली सौगात
मंत्री लखमा ने भाजपा पर तंज कसा: मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा के मंत्री और विधायकों ने 15 साल केवल राज किया है. भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया. केवल हेलीकॉप्टर में दौरा किया. ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनी और ना ही उनकी मुश्किलों का कोई समाधान किया गया.
![Excise Minister Kawasi Lakhma visit to Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-mantri-avb-cg10026_27042022151221_2704f_1651052541_325.jpg)