जगदलपुर : बस्तर में एक बार फिर कोरोना ने वापसी की है. पिछले कुछ महीनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अक्टूबर महीने के बाद से लगातार हर महीने संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आ रही थी, लेकिन अब एक बार फिर मार्च महीने में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ गई है. 26 मार्च तक के अपडेट के अनुसार 194 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जबकि फरवरी माह में यह आंकड़ा 116 तक ही पहुंचा था. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले एक हफ्ते में अचानक बढ़ गई है. ऐसे में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने जांच में तेजी लाने की बात कही है.
जगदलपुर: सरकारी हॉस्पिटल में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता
स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी बढ़ी
बस्तर में स्वास्थ विभाग के सामने दोहरी चुनौती पेश आ रही है, एक तरफ वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. जहां विभाग ने पूरी ताकत झोंक रखी है. अब संक्रमितों की संख्या मिलने से जांच में भी तेजी लाने की चुनौती है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही क्षेत्रों में काम करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संसाधन सीमित है फिर भी अमला चुनौती का सामना कर रहा है. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
3 महीने में 6 लोगो की गई जान
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीनों में 440 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिल चुके हैं. इन 3 महीनों में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ऐसे में जिलेवासियों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है.