ETV Bharat / city

बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने कश्मीर में कितनी खरीदी जमीन : भूपेश बघेल - CM Bhupesh in Kanker

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh in Kanker) ने बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर दौरा पूरा किया है.इसके बाद उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी पत्रकारों से साझा की.

CM Bhupesh statement on Kashmir issue
कश्मीर मुद्दे पर सीएम भूपेश का बयान
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 4:36 PM IST

कांकेर- सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरा कर लिया है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सीएम भूपेश ने दौरा किया. जिसके बाद सीएम भूपेश ने अपने दौरे के बारे में जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा (Bastar Division of Chhattisgarh) कि ''बस्तर संभाग की 12 विधानसभा में भेंट-मुलाकात पूरी हुई है. बस्तर की अपनी अलग पहचान है. भौगोलिक से लेकर वनोपज और पर्यटन से लेकर नक्सल तक की बात होती है. साढ़े तीन साल में बस्तर और कांकेर में परिवर्तन दिख रहा है. पिछले साढ़े तीन साल में जो परिवर्तन हुए हैं, वो सबको दिख रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों ने काम किया है. आदिवासियों की आय के साधन बढ़े हैं. हर विधानसभा में बैंक की मांग आ रही है. आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है. मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर के शो रूम बढ़े हैं. "

बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने कश्मीर में कितनी खरीदी जमीन : भूपेश बघेल

कश्मीर मुद्दे पर सीएम भूपेश का बयान : कश्मीर में हो रही हिंसा के बारे में सीएम भूपेश ने (CM Bhupesh statement on Kashmir issue) कहा कि ''बीजेपी के लोग कहते थे कि धारा 370 हट गया तो फिर कश्मीर में जमीन लेंगे, सेब की खेती करेंगे, गोरी लड़कियों से शादी करेंगे. ऐसे बयान देते थे बताईए क्या हुआ. आज बता दें कितने बीजेपी और आरएसएस के लोग जमीन खरीदे.

बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सरकार का पहले साल चुनाव में और अगले दो साल कोरोना में बीता. प्रदेश में समय का उपयोग करते हुए योजनाएं बनी. अब योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की गईं. शिकायतें मिलने पर कार्रवाई हो रही है. कोंडागांव सहित बस्तर के इलाकों में दौरे का फायदा आम जनता को मिला है. कई लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण हो रहा है.

भेंट मुलाकात का कितना असर : सीएम भूपेश ने अपने दौरे के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर भी बात (CM Bhupesh in Kanker ) की. भेंट मुलाकात का फायदा आम आदमी को मिल रहा है. कार्यक्रम के पहले ही लोगों के सभी होने वाले काम हो रहे हैं. शिकायत कम मिल रही है तो कार्रवाई भी कम या ना के बराबर है.

ये भी पढ़ें- जो हसदेव का विरोध कर रहे हैं, पहले वो अपने घर की बिजली काटें: सीएम बघेल

बोधघाट परियोजना पर सीएम का जवाब : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''बोधघाट परियोजना (Bastar Bodhghat Project) फिलहाल शुरु नहीं होगी.जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं की जाएगी. योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है.खामी के साथ अच्छाईयों का भी पता चल रहा है. खामियों को ठीक करने का मौका मिलेगा. जहां-जहां, जो-जो आवश्यकता हो, उसको तुरंत निर्णय लेकर पूरा किया जा रहा है.''

कांकेर- सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरा कर लिया है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सीएम भूपेश ने दौरा किया. जिसके बाद सीएम भूपेश ने अपने दौरे के बारे में जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा (Bastar Division of Chhattisgarh) कि ''बस्तर संभाग की 12 विधानसभा में भेंट-मुलाकात पूरी हुई है. बस्तर की अपनी अलग पहचान है. भौगोलिक से लेकर वनोपज और पर्यटन से लेकर नक्सल तक की बात होती है. साढ़े तीन साल में बस्तर और कांकेर में परिवर्तन दिख रहा है. पिछले साढ़े तीन साल में जो परिवर्तन हुए हैं, वो सबको दिख रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों ने काम किया है. आदिवासियों की आय के साधन बढ़े हैं. हर विधानसभा में बैंक की मांग आ रही है. आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है. मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर के शो रूम बढ़े हैं. "

बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने कश्मीर में कितनी खरीदी जमीन : भूपेश बघेल

कश्मीर मुद्दे पर सीएम भूपेश का बयान : कश्मीर में हो रही हिंसा के बारे में सीएम भूपेश ने (CM Bhupesh statement on Kashmir issue) कहा कि ''बीजेपी के लोग कहते थे कि धारा 370 हट गया तो फिर कश्मीर में जमीन लेंगे, सेब की खेती करेंगे, गोरी लड़कियों से शादी करेंगे. ऐसे बयान देते थे बताईए क्या हुआ. आज बता दें कितने बीजेपी और आरएसएस के लोग जमीन खरीदे.

बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सरकार का पहले साल चुनाव में और अगले दो साल कोरोना में बीता. प्रदेश में समय का उपयोग करते हुए योजनाएं बनी. अब योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की गईं. शिकायतें मिलने पर कार्रवाई हो रही है. कोंडागांव सहित बस्तर के इलाकों में दौरे का फायदा आम जनता को मिला है. कई लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण हो रहा है.

भेंट मुलाकात का कितना असर : सीएम भूपेश ने अपने दौरे के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर भी बात (CM Bhupesh in Kanker ) की. भेंट मुलाकात का फायदा आम आदमी को मिल रहा है. कार्यक्रम के पहले ही लोगों के सभी होने वाले काम हो रहे हैं. शिकायत कम मिल रही है तो कार्रवाई भी कम या ना के बराबर है.

ये भी पढ़ें- जो हसदेव का विरोध कर रहे हैं, पहले वो अपने घर की बिजली काटें: सीएम बघेल

बोधघाट परियोजना पर सीएम का जवाब : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''बोधघाट परियोजना (Bastar Bodhghat Project) फिलहाल शुरु नहीं होगी.जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं की जाएगी. योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है.खामी के साथ अच्छाईयों का भी पता चल रहा है. खामियों को ठीक करने का मौका मिलेगा. जहां-जहां, जो-जो आवश्यकता हो, उसको तुरंत निर्णय लेकर पूरा किया जा रहा है.''

Last Updated : Jun 6, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.