ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा में लव जिहाद का मामला आया सामने , हिंदू संगठनों ने जताया रोष - बजरंग दल और शिवसेना ने किया विरोध

दंतेवाड़ा में लव जिहाद का मामला सामने (case of love jihad came to the fore in Dantewada ) आया है. इस मामले में पुलिस ने हिंदू संगठनों के गुस्से को देखते हुए मुख्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

Opposition to Bajrang Dal and Shivsena
दंतेवाड़ा में लव जिहाद का मामला आया सामने
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:20 PM IST

Updated : May 11, 2022, 6:23 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में इन दिनों लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसके बाद बजरंग दल और शिवसेना ने मुस्लिम परिवार का बहिष्कार करना शुरु कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष है. दूसरी तरफ पुलिस भी मामले की नजाकत को समझते हुए किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद (Dantewada transformed into police cantonment) है. पुलिस ने इसके लिए लड़की और लड़के को अपनी कस्टडी में लेकर दोनों ही परिवारों से बात कर रही है. फिर भी हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम परिवार के घर को घेराव करने की कोशिश की है.

अलग-अलग धर्म से हैं दोनों : इस मामले में दंतेवाड़ा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं जिस समाज की लड़की है. उससे जुड़े लोग हजारों की संख्या में दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान सभी ने लड़की से मुलाकात करके समझाने की कोशिश की है.


साल भर में आए कई मामले : ये कोई पहला मामला नहीं है जब दो अलग धर्मों के युवक-युवती ने एक दूसरे से शादी की हो. इसके पहले भी संभाग में इसी तरह से कई मामले आए हैं.जिसमे हर बार हिंदू धर्म से जुड़ी युवतियों से ही शादी की जाती है. इस बात को लेकर हिंदू समाज से जुड़े लोग काफी गुस्से में है.बजरंग दल की माने तो इस तरह की घटनाओं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता (Opposition to Bajrang Dal and Shivsena) है. इसलिए अब ऐसी घटनाओं का बहिष्कार किया जाएगा.

क्या होता है लव जिहाद : लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें लव अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका मतलब प्यार, इश्क मोहब्बत होता है, जबकि जिहाद अरबी भाषा का शब्द है. इसका मतलब धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करना होता है. जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार- मोहब्बत के जाल में फंसाकर, किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिये उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं. तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है.

कोर्ट ने भी माना लव जिहाद : अभी तक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी, परन्तु उच्चतम न्यायलय नें यह मान लिया गया है कि लव जिहाद होता है. मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जिहाद करते हैं. दरअसल केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था. दिसंबर 2016 में अखिला अशोकन नें एक मुस्लिम युवक शख्स शफीन से निकाह किया था.

दंतेवाड़ा : जिले में इन दिनों लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसके बाद बजरंग दल और शिवसेना ने मुस्लिम परिवार का बहिष्कार करना शुरु कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष है. दूसरी तरफ पुलिस भी मामले की नजाकत को समझते हुए किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद (Dantewada transformed into police cantonment) है. पुलिस ने इसके लिए लड़की और लड़के को अपनी कस्टडी में लेकर दोनों ही परिवारों से बात कर रही है. फिर भी हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम परिवार के घर को घेराव करने की कोशिश की है.

अलग-अलग धर्म से हैं दोनों : इस मामले में दंतेवाड़ा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं जिस समाज की लड़की है. उससे जुड़े लोग हजारों की संख्या में दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान सभी ने लड़की से मुलाकात करके समझाने की कोशिश की है.


साल भर में आए कई मामले : ये कोई पहला मामला नहीं है जब दो अलग धर्मों के युवक-युवती ने एक दूसरे से शादी की हो. इसके पहले भी संभाग में इसी तरह से कई मामले आए हैं.जिसमे हर बार हिंदू धर्म से जुड़ी युवतियों से ही शादी की जाती है. इस बात को लेकर हिंदू समाज से जुड़े लोग काफी गुस्से में है.बजरंग दल की माने तो इस तरह की घटनाओं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता (Opposition to Bajrang Dal and Shivsena) है. इसलिए अब ऐसी घटनाओं का बहिष्कार किया जाएगा.

क्या होता है लव जिहाद : लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें लव अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका मतलब प्यार, इश्क मोहब्बत होता है, जबकि जिहाद अरबी भाषा का शब्द है. इसका मतलब धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करना होता है. जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार- मोहब्बत के जाल में फंसाकर, किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिये उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं. तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है.

कोर्ट ने भी माना लव जिहाद : अभी तक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी, परन्तु उच्चतम न्यायलय नें यह मान लिया गया है कि लव जिहाद होता है. मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जिहाद करते हैं. दरअसल केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था. दिसंबर 2016 में अखिला अशोकन नें एक मुस्लिम युवक शख्स शफीन से निकाह किया था.

Last Updated : May 11, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.