जगदलपुर: बैंकों के आस-पास हो रहे अपहरण और एटीएम से चोरी की वारदात को देखते हुए, सिटी एसपी ने बैंकों के प्रबंधकों की बैठक बुलाई मीटिंग में सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई.
बैठक में यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बैंक प्रबंधकों से बैंकों के बाहर गलत पार्किंग से होने वाली समस्या को लेकर बातचीत की.
एसपी ने बैंक प्रबंधकों को दिए निर्देश
बैंक प्रबंधकों को भी ग्राहक को जागरूक और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. बैंक प्रबंधकों को सीसीटीवी को सही रखने के साथ-साथ एटीएम और स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बैंक मैनेजरों से ग्राहकों को साईबर क्राइम के तहत एटीएम चोरी के बारे में बताने को निर्देश दिए.
बीते महीनों में सामने आई कई वारदातें
बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार सार्थक कदम उठाने के दावे कर रही है, लेकिन बीते 3 महीनों में आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एक दर्जन से अधिक एटीएम में चोरी और अपहरण के मामले थानो में दर्ज किए गए हैं और अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.