रायपुर: राज्य सरकार की पहल पर जगदलपुर से हवाई यात्रा 5 अगस्त से शुरू होने जा रही है. एयर एलायंस ने जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. इससे बस्तर क्षेत्र के लोगों राहत मिली है. जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग क्षेत्र के लोगों लंबे समय से कर रहे थे.
पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की 20 जुलाई से होगी शुरुआत
डीजीसीए ने जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन से करवा लिया है. जिला प्रशासन जगदलपुर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा था. इसके बाद मार्च महीने में एयर इंडिया ने ट्रायल लैंडिंग की थी.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर राकेश सहाय के अनुसार 5 अगस्त से शुरू हो रही एयर एलायंस की विमान सुबह 9.50 को हैदराबाद से उड़ान भरकर जगदलपुर सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी. जगदलपुर से सुबह 11.55 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद विमान वापसी के लिए दोपहर 1.40 बजे रायपुर से रवाना होकर 2.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी और जगदलपुर से 3.25 बजे रवाना होकर हैदराबाद शाम 4.50 बजे पहुंचेगी.
एयपोर्ट पर टीम ने किया था ट्रायल
एलायंस एयरवेज की 5 सदस्यीय टीम विमानतल का निरीक्षण करने जगदलपुर पहुंची थी. टीम के लोगों ने एयरपोर्ट के हर विंग का मुआयना कर इसकी पूरी रिपोर्ट दिल्ली के कंपनी मुख्यालय में सौंपी थी. टीम में एक सीनियर पायलट, फ्लाइट इंजीनियर, सुरक्षा प्रभारी और टेक्नीशियन जगदलपुर पहुंचे थे. टेक्निकल टीम के सदस्यों ने रन-वे के अलावा एप्रन, बाउंड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग और मोबाइल एटीसी का अवलोकन किया था.