बस्तर: जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. नक्सली का शव, हथियार और विस्फोटक समान बरामद कर लिया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के एसपी, बस्तर आईजी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
पढ़ें- कांकेर: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एसएसबी का एक जवान घायल
वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसके बाद वे रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी से भी मुलाकात कर सकते हैं. के विजय कुमार दो दिन के बस्तर दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने बीजापुर में CRPF, कोबरा और राज्य पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नक्सल मुद्दों पर विशेष चर्चा की और नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाई. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, केके शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर, सुंदरराज पी, उप महानिरीक्षक CRPF कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप और CRPF बल के कमांडेंट भी मौजूद रहे.
डीजीपी की बैठक
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास को लेकर नया रोडमैप तैयार हो रहा है. सोमवार को प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी और नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा समेत नक्सल मामलों से जुड़े अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक को नक्सलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है.
कांकेर में 3 नक्सली ढेर
23 नवंबर को कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था. एनकाउंटर रावघाट थाना क्षेत्र के कोसरोंडा के पास हुई थी. पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि थी. वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल है. घायल जवान की हालत ठीक है. उसका इलाज जारी है.