दुर्गः जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (urban body elections 2021) को लेकर सबसे ज्यादा राजनीतिक हलचल मची हुई है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ नेता तो यह भी कहते नजर आए कि अब जो राजनीति हो रही है. वह तलवे चाटने की राजनीति हो रही है. दुर्ग के एक निजी होटल में बीजेपी का कार्यक्रम (BJP program in hotel) रखा गया था.
जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुन्देश्वरी पहुंची थीं और दुर्ग जिले के नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की बैठक (BJP candidates meeting) के साथ-साथ चुनावी रणनीतियों पर भी बातचीत हुई. इसी दरम्यान प्रदेश सह प्रभारी भाजयुमो के नेता ओपी चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कांग्रेस में अगर संस्कार है तो वह सिर्फ तलवे चाटने की. कांग्रेस के बड़े नेता शुरू से ही गांधी परिवार के तलवे चाटने का काम कर रही है.
ओपी चौधरी के बयान पर गृह मंत्री का पलटवार
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहूने ओपी चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मां बाप ने पढ़ा लिखा कर आईएएस बनाया है लेकिन जब कांग्रेस में ओपी चौधरी को तलवे चाटने का सौभाग्य नहीं मिला तो वह बीजेपी में जाकर तलवे चाट रहे हैं. इतना ही नहीं, गृह मंत्री ने यह भी कहा कि गांधी परिवार के तलवे चाटने का सौभाग्य कभी भी ओपी चौधरी को नहीं मिलेगा और ओपी चौधरी अब बताएं कि बीजेपी में किसके चल तलवे चाट रहे हैं. उसका जवाब दे दें.
दुर्ग जिले में चुनावी माहौल में नेताओं के बयान बाजी जारी है. तीन नगर निगम और एक नगर पालिका परिषद चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं का दुर्ग जिले में आने का सिलसिला लगातार जारी है और नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ-साथ अब शब्दों की मर्यादा को भी भूलते जा रहे हैं.