दुर्ग: पद्मनभापुर पुलिस ने चलती ट्रेन और राहगीरों ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कूटी में घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम देते थे. इस गैग ने चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े यात्री का मोबाइल भी लूटा था. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल व एक टैबलेट के साथ ही लूट में यूज करने वाली स्कूटी भी जब्त की है. Padmanabhapur police caught robber gang
लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "पिछले कुछ दिनों से पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ गई थी. जिसके बाद से आरोपियों को पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में समीर अली उर्फ छोटू व राहुल मेश्राम शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ में सभी लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है."Train robbery accused arrests in durg
स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एल 0890 से सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनामपुर के पास 7 अक्टूबर को कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाली रोड पर और 8 अक्टूबर को रविशंकर स्टेडियम मोड के पास आलोक दीक्षित क्लीनिक के पास पद्मनाभपुर सहित चलती ट्रेन में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपियों तक सीसीटीवी फुटेज में कैद स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंची जिसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.