दुर्ग: देश के विभिन्न राज्यों में लंपी वायरस ने अपना पैर पसर चुका है. राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में लंपी वायरस से मवेशियों चपेट में आने से मौत हो चुकी है. दुर्ग पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग शहर में पालतू मवेशियों में लंपी वायरस के कुछ लक्षण देखे गए है. इन मवेशियों का सैंपल लिया गया है. जांच के लिए भोपाल स्थित स्टेट लैब में भेजा गया है. जल्द सैंपल आने के बाद उनके त्वरित इलाज के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मवेशियों में लक्षण दिखने पर भेज जा रहा सैंपल: दुर्ग पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एमके चावड़ा ने बताया " दुर्ग शहर में पालतू और घुमंतू मवेशियों में लंपी वायरस के कुछ लक्षण देखे गए है. इन मवेशिया का सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भोपाल स्थित स्टेट लैब में भेजा गया है. जल्द सैंपल आने के बाद पशुओं का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
बिलासपुर की निधि तिवारी बनी लावारिस जानवरों के लिए मसीहा
दुर्ग शहर में कुल 4 पशुओं के संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए है. फिलहाल इन चार पशुओं में से 1 की मौत अन्य बीमारी के कारण होना बताया जा रहा है.1 पशु पशुपालक ने घर पर रखा है. 2 आवारा पशु है. जो इधर उधर भटक रहे है. जिन्हें एहितयात के तौर पर सुरक्षित रखना तो था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशु पालकों को अलर्ट रहने कहा गया है. जैसे ही कोई लक्षण दिखे तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देने कहा गया है.
23 हजार लंपी वैक्सीन की डिमांड:पशुधन के डिप्टी डायरेक्टर एमके चावला ने बताया "लंपी वायरस को देखते हुए जिले के लिए वैक्सीन की मांग की गई. जिसमे पहले लगभग 11 हजार वैक्सीन की खेप आ चुकी है. उसके बाद वर्तमान में लगभग 23 हजार वैक्सीन की डिमांड किया गया है जो हैदराबाद से आने के बाद लंपी वायरस से संभावित मवेशियों को लगाया जाएगा.