दुर्ग : इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दुर्ग के कुम्हारी पुलिस की मदद से कुम्हारी टोल नाके (Kumhari toll plaza of durg) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया(smuggler arrested with Large consignment of ganja) है. पुलिस ने 2 बोलोरो गाड़ी से लगभग 3 क्विंटल गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख बताई जा रही है.
पुष्पा कर रहा था गांजा तस्करी : पुलिस ने बताया कि इंदौर की एनसीबी जोनल ऑफिस की टीम को एक बड़ा इनपुट मिला था कि छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिसा मलकानगिरि से नागपुर की तरफ गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. जिसपर एनसीबी की टीम ने कुम्हारी थाना पुलिस की मदद से कुम्हारी टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर रखी थी. मिले हुए इनपुट की वाहनों पर नजर रखे हुए थे. मुखबिर के बताए ओडिशा पासिंग की दो बोलेरो को रोका गया और थाने लाकर तलाशी ली गई. छत कटवाकर बनवाये गए स्पेशल बॉक्स को खोला गया तो पुलिस को उसमें गांजा (Large consignment of ganja seized in Kumhari ) मिला. आरोपियों ने गांजे को स्पेशल पैकिंग कर बहुत ही तरकीब से रखा था. पुलिस ने दोनों बोलोरो चालक पुष्पा राव और कोडिरिया बाबूराव को गिरफ्तार किया है.
कैसे मिली थी सूचना : NCB की इंदौर जोनल ऑफिस की टीम को मादक पदार्थ के तस्करी करने वाले एक शातिर गैंग का दिल्ली से एक महत्वपूर्ण इनपुट मिला था. गांजे की बडी खेप ले जाने की सूचना थी, जिस पर एनसीबी की टीम ने कुम्हारी पुलिस ने मिलाकर संयुक्त कार्यवाही की है.
कहां होनी थी गांजे की डिलिवरी : पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''दो बोलोरो गाड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किए थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि दोनों तस्कर विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं.आरोपियों ने गांजा को ओडिशा के मलकानगिरी से नागपुर तक लेकर वहां दूसरे गांजा तस्करों को देना था. इस काम के लिए दोनों को 50 हजार रूपये देने का सौदा किया था.
ये भी पढ़ें- तीन घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, ट्रेलर लेकर भागने की कोशिश
वहीं एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि '' गांजा तस्करी गैंग पर पिछले एक महीने से नजर रखे हुए थे. जिसके बाद कुम्हारी पुलिस के साथ मिलकर ये बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.'' फिलहाल एनसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है और कई बडे़ खुलासे होने की आशंका है. एनसीबी की टीम दोनों गांजा तस्करों को कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर इंदौर जाएगी.