ETV Bharat / city

Bhilai Crime News: स्मृति नगर में लाखों के जेवर चोरी का खुलासा, पड़ोसन ही निकली चोर - भिलाई क्राइम न्यूज

Smriti Nagar police arrested neighbor स्मृति नगर पुलिस ने घर से लाखों रुपये के जेवर चुराने के मामले में पड़ोस में रहने वाली निर्मल कौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 लाख के जेवर जब्त कर लिया है. Jewelery worth lakhs stolen from Smriti Nagar

Smriti Nagar police arrested neighbor
स्मृति नगर में पड़ोसी ही निकली चोर
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:20 PM IST

भिलाई: स्मृतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाली और कोई नहीं बल्कि पड़ोसन निकली। रिपोर्ट के बाद चंद घंटों में ही स्मृति नगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 8 तोले सोने के जेवर कीमती चार लाख जब्त किया गया है.Smriti Nagar police arrested neighbor

स्मृति नगर में पड़ोसी ही निकली चोर: स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी सागर मित्तल (28 साल) निवासी सड़क नं. 25 श्री श्याम वाटिका स्मृतिनगर ने रविवार दोपहर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके माता पिता चौहान टाउन में किराना के दुकान में थे.वह अपनी पत्नी के साथ डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन करने 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से गया था. जो रात 11 बजे करीब वापस घर आने पर देखे ऊपर बेडरूम का आलमारी का दराज का लॉक टूटा हुआ था. अज्ञात चोर 1 सोने का नेकलेस, कान टाप्स सहित वजनी 40 ग्राम करीब एक सोने का चेन 20 ग्राम करीब, सोने का लाकेट 5 ग्राम करीब, तीन सोने की लेडिस अंगूठी, 15 ग्राम करीब कीमती 4 लाख रुपए को चोरी कर ले गया.

Bhiali Crime News: स्वादिष्ट आम सप्लाई के नाम पर भिलाई के फल व्यापारी से 2 लाख की ठगी

रिपोर्ट पर मामले में धारा 380,457 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान सामने के मकान में रहने वाली निर्मल कौर को उसके मकान के पास शाम को देखना बताया गया. महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया. आरोपी महिलाने अपराध स्वीकार करते हुए बतायी कि दो साल पहले सागर मित्तल की मां ने उन्हें चाबी दी थी. चाबी मिलने के बाद से अक्सर जब भी वे घर में नहीं रहते थे तो वो घुसती थी और घर में रखे रुपये चुरा लेती थी. रविवार को मेन गेट का लॉक को खोलकर अंदर प्रवेश कर उपर के रूम से आलमारी का दराज को तोड़कर सोने का जेवरात एक जोड़ी सोने का नेक्लेस टाप्स सहित एक सोने का चेन लॉकेट सहित एवं तीन नग अगुंठी सोने का चोरी कर अपने मकान के दीवान के अंदर छिपा कर रखी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

भिलाई: स्मृतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाली और कोई नहीं बल्कि पड़ोसन निकली। रिपोर्ट के बाद चंद घंटों में ही स्मृति नगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 8 तोले सोने के जेवर कीमती चार लाख जब्त किया गया है.Smriti Nagar police arrested neighbor

स्मृति नगर में पड़ोसी ही निकली चोर: स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी सागर मित्तल (28 साल) निवासी सड़क नं. 25 श्री श्याम वाटिका स्मृतिनगर ने रविवार दोपहर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके माता पिता चौहान टाउन में किराना के दुकान में थे.वह अपनी पत्नी के साथ डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन करने 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से गया था. जो रात 11 बजे करीब वापस घर आने पर देखे ऊपर बेडरूम का आलमारी का दराज का लॉक टूटा हुआ था. अज्ञात चोर 1 सोने का नेकलेस, कान टाप्स सहित वजनी 40 ग्राम करीब एक सोने का चेन 20 ग्राम करीब, सोने का लाकेट 5 ग्राम करीब, तीन सोने की लेडिस अंगूठी, 15 ग्राम करीब कीमती 4 लाख रुपए को चोरी कर ले गया.

Bhiali Crime News: स्वादिष्ट आम सप्लाई के नाम पर भिलाई के फल व्यापारी से 2 लाख की ठगी

रिपोर्ट पर मामले में धारा 380,457 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान सामने के मकान में रहने वाली निर्मल कौर को उसके मकान के पास शाम को देखना बताया गया. महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया. आरोपी महिलाने अपराध स्वीकार करते हुए बतायी कि दो साल पहले सागर मित्तल की मां ने उन्हें चाबी दी थी. चाबी मिलने के बाद से अक्सर जब भी वे घर में नहीं रहते थे तो वो घुसती थी और घर में रखे रुपये चुरा लेती थी. रविवार को मेन गेट का लॉक को खोलकर अंदर प्रवेश कर उपर के रूम से आलमारी का दराज को तोड़कर सोने का जेवरात एक जोड़ी सोने का नेक्लेस टाप्स सहित एक सोने का चेन लॉकेट सहित एवं तीन नग अगुंठी सोने का चोरी कर अपने मकान के दीवान के अंदर छिपा कर रखी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.