दुर्ग: छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा वर्ल्ड पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वर्ल्ड पैरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तुर्की में आयोजित की जाएगी है. इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले श्रीमंत झा को मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. श्रीमंत जिंदल स्टील एंड पावर में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं. World Para Arm Wrestling Championship 2022
यह भी पढ़ें: Unique War Pro Wrestling Tournament: खिलाड़ियों के दांवपेच ने जीता दर्शकों का दिल
श्रीमंत झा विश्वभर में जीत चुके है 40 मेडल: श्रीमंत झा पिछले 12 साल से विश्वभर में आयोजित होने वाले कई नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन आयोजनों में श्रीमंत ने 40 से ज्यादा मेडल जीते हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी नेशनल पैरा आर्म्रेसलिंग में श्रीमंत झा ने गोल्ड मेडल जीता था. श्रीमंत झा छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. श्रीमंत झा ने राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है. Shrimant Jha confirmed his place in Indian team