ETV Bharat / city

भिलाई में नर्स ने खुदकुशी की, प्रेमी को दिखाया मौत का LIVE वीडियो - दुर्ग भिलाई की ताजा खबरें

भिलाई के सुपेला में नर्स ने खुदकुशी (Nurse commits suicide Bhilai ) कर ली. अपने प्रेमी से बात करते हुए नर्स ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतका कोरबा की रहने वाली है. भिलाई में किराए के मकान में रहती थी और दुर्ग के निजी नर्सिंग होम में काम करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Nurse commits suicide Bhila
भिलाई में नर्स ने खुदकुशी की
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 12:36 PM IST

भिलाई: इस्पात नगरी भिलाई में एक नर्स ने खुदकुशी (Nurse commits suicide Bhilai) कर ली है. नर्स ने वीडियो कॉल के जरिए खुदकुशी की इस पूरी घटना (nurse death live video bhilai ) को अपने प्रेमी को भी दिखाया. नर्स ने पहले सेनिटाइजर पीकर खुदकुशी करनी चाही लेकिन बात नहीं बनी तो उसने फांसी लगा ली. प्रेमी से आपसी रिश्ते को लेकर अनबन के बाद प्रेमिका ने ये कदम उठाया. मृतका कोरबा की रहने वाली थी और दुर्ग के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी. सुपेला में वह किराए पर रहती थी.

Balgram Sanstha Mana Raipur: ETV भारत की खबर का असर, नाबालिग के गर्भवती मामले में NGO को नोटिस

भिलाई के सुपेला में रहने वाली नर्स नीरा पिछले कई दिनों से परेशान थी. बताया जा रहा है कि उसका प्रेमी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था. लगातार प्रेमी को समझाने की नीरा ने बहुत कोशिश की लेकिन वह समझ नहीं पाया.

कोरबा निवासी नीरा कुमारी एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थी. वह सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी के राकेश उर्फ देवानंद के घर में किराए से आशा कुमारी के साथ रहती थी. पुलिस को पंखे से लटका उसका शव मिला है. पुलिस ने मौके से मोबाइल जब्त कर कमरे को सील किया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

भिलाई: इस्पात नगरी भिलाई में एक नर्स ने खुदकुशी (Nurse commits suicide Bhilai) कर ली है. नर्स ने वीडियो कॉल के जरिए खुदकुशी की इस पूरी घटना (nurse death live video bhilai ) को अपने प्रेमी को भी दिखाया. नर्स ने पहले सेनिटाइजर पीकर खुदकुशी करनी चाही लेकिन बात नहीं बनी तो उसने फांसी लगा ली. प्रेमी से आपसी रिश्ते को लेकर अनबन के बाद प्रेमिका ने ये कदम उठाया. मृतका कोरबा की रहने वाली थी और दुर्ग के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी. सुपेला में वह किराए पर रहती थी.

Balgram Sanstha Mana Raipur: ETV भारत की खबर का असर, नाबालिग के गर्भवती मामले में NGO को नोटिस

भिलाई के सुपेला में रहने वाली नर्स नीरा पिछले कई दिनों से परेशान थी. बताया जा रहा है कि उसका प्रेमी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था. लगातार प्रेमी को समझाने की नीरा ने बहुत कोशिश की लेकिन वह समझ नहीं पाया.

कोरबा निवासी नीरा कुमारी एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थी. वह सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी के राकेश उर्फ देवानंद के घर में किराए से आशा कुमारी के साथ रहती थी. पुलिस को पंखे से लटका उसका शव मिला है. पुलिस ने मौके से मोबाइल जब्त कर कमरे को सील किया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.