भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई नगर के नेवई थाना क्षेत्र में गुरुवार को महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर सुलभ शौचालय के टैंक में डाल दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रिमांड पर भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.
भिलाई में हत्या के आरोपी गिरफ्तार: भिलाई नगर सीएसपी नसर सिद्दीकी ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी सोनू नेताम और मृतका के बीच गाड़ी को खड़ा करने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था. झगड़े को खत्म करने के लेकर सोनू नेताम ने यशवंत देशलहरे ने बुधवार को शराब पी और मृतक महिला भाना साहू के साथ घर गए. वहां उनके बीच विवाद हुआ. इसी बीच आरोपियों ने हथौड़े से महिला के सिर पर वार कर दिया. शव को बोरे में भरकर मरोसा स्टेशन स्थित सुलक्ष शौचालय के टैंक में डाल दिया.
भिलाई में सुलभ शौचालय के गटर में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए लोगों के होश
भिलाई में गाड़ी खड़े करने के विवाद में हत्या: गुरुवार सुबह सुलभ शौचालय के पास बोरी में सड़ा गला शव सफाईकर्मियों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना नेवई थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जब प्लास्टिक की बोरी खोली तो उसमें महिला का शव था. शव की शिनाख्त भाना साहू के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की. मृतका के घर आने जाने वाले लोगों से नेवई थाना और एंटी क्राइम की टीम ने पूछताछ शुरू की. 22 साल के सोनू नेताम का भी नाम सामने आया. पुरानी विवाद में 17 जून को दोस्त के साथ मिलकर उसने महिला की हत्या की थी.