दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन भी परेशान है. इन सबके बीच जिले में सियासत भी तेज है. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि शराब पर जो कोरोना टैक्स के नाम पर 20 रुपये ज्यादा लिया गया था, सरकार उस पैसे का क्या कर रही है ? जनता जानना चाहती है. जिले में पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत के लगभग है. नए मरीजों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्ग में कोरोना की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं. बीते एक महीने में मरीजों की संख्या 45 हजार तक पहुंच गई है. 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना पर सियासत: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
दुर्ग जिले में कोरोना ने कहर बरपा रहा है. हजारों लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर अलर्ट भी जारी है. जिले में 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा है. जिला प्रशासन ने नाइट कफ्यू सहित जिले में धारा-144 लगा दी है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या दुर्ग जिले में भी लगातार बढ़ रही है. अप्रैल के आंकड़ें बेहद हैरान और परेशान करने वाले हैं. अकेले दुर्ग जिले में रोजाना मरीजों की संख्या रोजाना हजारों के पार हो रही है.
कोरोना के नाम पर लिया गया टैक्स चुनाव में खर्च!
इसी कड़ी में लोकसभा सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सरकार को कोविड-19 मोर्चे पर विफल बताया. दुर्ग लोकसभा विजय बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने शराब पर टैक्स लगाया था. जिसमें प्रति बोतल 20 रुपये का कोरोना टैक्स लिया जा रहा था. टैक्स लेते समय नागरिकों को लगा था कि ये राशि कोरोना से निपटने ली जा रही है, लेकिन सरकार ने इस राशि का उपयोग असम चुनाव में किया. छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया गया टैक्स का पैसा सीएम ने असम चुनाव में लगा दिया है.