ETV Bharat / city

घर में बैठकर पढ़ रहे थे पेपर, उलटे पांव आई मौत - जांच अधिकारी कांशीनाथ मंडावी

Accident during car reverse in Bhilai Nagar: भिलाई नगर में पड़ोसी के कार रिवर्स के दौरान मिराज सिनेमा के मैनेजर उसकी चपेट में आ गए. घटना के दौरान वे घर के आंगन में बैठकर पेपर पढ़ रहे हैं. तभी ये हादसा हुआ.

Manager of Miraj Cinema dies in accident
भिलाई में मिराज सिनेमा के मैनेजर की हादसे में मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 2:21 PM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में मिराज सिनेमा के मैनेजर की हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार रिवर्स करने के दौरान वे उसकी चपेट में आ गए. घटना की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. (Manager of Miraj Cinema dies in accident)

भिलाई नगर में कार रिवर्स के दौरान हादसे में मौत: सुपेला पुलिस ने बताया कि शिवा पब्लिक स्कूल के पास मैत्री विहार निवासी रंजीत शर्मा अपने घर के आंगन में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे. इस दौरान सामने पड़ोसी साकीर अहमद अपनी कार सीजी 07 एफजे 7647 रिवर्स करने लगे. इसी दौरान उनकी कार ने रंजीत शर्मा को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान पत्नी और बच्चे भी वहीं मौजूद थे. जो घटना में बाल-बाल बच गए. मृतक रंजीत शर्मा सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा में मैनेजर के पद पर काम करते थे. खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कांकेर में रोज का झगड़ा खत्म करने महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश

मामले में जांच अधिकारी कांशीनाथ मंडावी ने बताया कि "मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. कार रिवर्स के दौरान घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में मिराज सिनेमा के मैनेजर की हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार रिवर्स करने के दौरान वे उसकी चपेट में आ गए. घटना की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. (Manager of Miraj Cinema dies in accident)

भिलाई नगर में कार रिवर्स के दौरान हादसे में मौत: सुपेला पुलिस ने बताया कि शिवा पब्लिक स्कूल के पास मैत्री विहार निवासी रंजीत शर्मा अपने घर के आंगन में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे. इस दौरान सामने पड़ोसी साकीर अहमद अपनी कार सीजी 07 एफजे 7647 रिवर्स करने लगे. इसी दौरान उनकी कार ने रंजीत शर्मा को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान पत्नी और बच्चे भी वहीं मौजूद थे. जो घटना में बाल-बाल बच गए. मृतक रंजीत शर्मा सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा में मैनेजर के पद पर काम करते थे. खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कांकेर में रोज का झगड़ा खत्म करने महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश

मामले में जांच अधिकारी कांशीनाथ मंडावी ने बताया कि "मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. कार रिवर्स के दौरान घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.