दुर्गः अवैध कब्जा तोड़ने और हटाने को लेकर दुर्ग नगर निगम इन दिनों मुहिम छेड़ चुका है. इसके अंतर्गत शहर में अवैध निर्माण के घरों की नाप-जोख और अतिक्रमण (Encroachment) तोड़ने की कार्रवाई पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है.
इसी कड़ी में दुर्ग के हरिजन पारा के बृजेश गुजरिया को भी मकान से कब्जा हटाने के लिए निगम प्रशासन (Corporate Administration) ने दो दिन पहले नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है कि अवैध अतिक्रमण हटा लिया जाए वरना नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंच कर खुद से तोड़ देगा. नोटिस मिलने के बाद से ही अतिक्रमण कारी ब्रिजेश गुजरिया काफी परेशान था.
उसने आज अपने घर में रस्सी का फंदा बनाकर खुद की इहलीला खत्म कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार वालों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने ब्रिजेश को जमकर प्रताड़ित किया था.
जगदलपुर में गहने सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
थाना प्रभारी ने कहा, हो रही मामले की जांच
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है. परिजनों से बयान लेने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. ब्रिजेश गुजरिया नगर निगम दुर्ग में कार्यरत था. परिजनों से जानाकरी लगी है कि निगम द्वारा अवैध कब्जा को हटाने के लिए 2 पहले नोटिस किया था, जिसके बाद परेशान रहता था.