ETV Bharat / city

Vehicle Thief Gang: फार्म हाउस के मालिक का बेटा मुख्य आरोपी, गर्लफ्रेंड को गाड़ियों में घुमाने गैंग में शामिल हुए कई युवक - ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू

vehicle thief gang in bhilai: दुर्ग पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के कई आरोपियों को पकड़ा. वाहन चोर के मामले में काफी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पहला ये कि फार्म हाउस के मालिक का बेटा इस गैंग को चलाता था. इस गैंग में शामिल युवक अपनी गर्लफ्रेंड्स को अलग अलग गाड़ियों में घुमाने के लिए गाड़ियों की चोरी करते थे. Vehicle thief gang exposed in Durg

Durg police caught accused of vehicle thief
दुर्ग में वाहन चोर गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 12:30 PM IST

दुर्ग: जामगांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. फार्म हाउस के मालिक का बेटा मुख्य आरोपी निकाला है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 2 बुलेट समेत 11 मोटर साइकिल बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख बताई जा रही है. Durg police caught accused of vehicle thief

Durg police caught accused of vehicle thief
गाड़ी चोरी के आरोपी

चेकिंग के दौरान वाहन चोर पकड़ाया: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू (Rural ASP Ananth Kumar Sahu) के नेतृत्व में 13 अक्टूबर की रात को वाहन की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान जामगांव आर थाना के जवान रात को गश्त में तैनात थे. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना आरोपी शशिकांत चंद्राकर को पकड़ा गया. इसके बाद 5 और वाहन चोरों को पकड़ा गया. आरोपी चोरी की वाहनों को अपने 20 एकड़ फार्म हाउस में रखता था. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद ग्राहक खोजकर चोरी के वाहनों को खपाते थे और चोरी के वाहनों के बिक्री की रकम आपस में बांट लिया करते थे. पुलिस ने एक कार, दो बुलेट सहित 11 बाइकों को जब्त किया है. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है."

गांव के फार्म हाउस के रखते थे चोरी की गाड़ियां:

पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर (Patan SDOP Devansh Singh Rathore) ने बताया "चेकिंग अभियान के दौरान भनसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर और कोमेश यादव के चोरी के बाइक साथ पकड़ा गया. जब उनसे बाइकों के दस्तावेज की जानकारी मांगी गई तो वे नहीं दिखा सके और गोल-मोल जबाब देने लगे. मामले की तस्दीक की गई और शंका के आधार पर पूछताछ करने पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है."

गर्लफ्रेंड को खुश करने कई युवक बने चोर: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए अलग अलग वाहनों का उपयोग करते थे. इस शौक को पूरा करने के लिए युवक वाहन चोर बन गए. एक आरोपी राहुल चानपे को चोरी करने के कारण से उनके परिजन उसको घर से निकल दिया था उसके बाद अपने चाचा के घर रायपुर में रहता था. आरोपी राहुल बाकी सदस्यों को रायपुर बुलाता था और मास्टर चाबी की मदद से वाहन चोरी कर भनसुली गांव लौट जाते थे और चोरी के वाहनों को फार्म हाउस में रखे थे.

दुर्ग: जामगांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. फार्म हाउस के मालिक का बेटा मुख्य आरोपी निकाला है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 2 बुलेट समेत 11 मोटर साइकिल बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख बताई जा रही है. Durg police caught accused of vehicle thief

Durg police caught accused of vehicle thief
गाड़ी चोरी के आरोपी

चेकिंग के दौरान वाहन चोर पकड़ाया: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू (Rural ASP Ananth Kumar Sahu) के नेतृत्व में 13 अक्टूबर की रात को वाहन की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान जामगांव आर थाना के जवान रात को गश्त में तैनात थे. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना आरोपी शशिकांत चंद्राकर को पकड़ा गया. इसके बाद 5 और वाहन चोरों को पकड़ा गया. आरोपी चोरी की वाहनों को अपने 20 एकड़ फार्म हाउस में रखता था. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद ग्राहक खोजकर चोरी के वाहनों को खपाते थे और चोरी के वाहनों के बिक्री की रकम आपस में बांट लिया करते थे. पुलिस ने एक कार, दो बुलेट सहित 11 बाइकों को जब्त किया है. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है."

गांव के फार्म हाउस के रखते थे चोरी की गाड़ियां:

पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर (Patan SDOP Devansh Singh Rathore) ने बताया "चेकिंग अभियान के दौरान भनसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर और कोमेश यादव के चोरी के बाइक साथ पकड़ा गया. जब उनसे बाइकों के दस्तावेज की जानकारी मांगी गई तो वे नहीं दिखा सके और गोल-मोल जबाब देने लगे. मामले की तस्दीक की गई और शंका के आधार पर पूछताछ करने पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है."

गर्लफ्रेंड को खुश करने कई युवक बने चोर: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए अलग अलग वाहनों का उपयोग करते थे. इस शौक को पूरा करने के लिए युवक वाहन चोर बन गए. एक आरोपी राहुल चानपे को चोरी करने के कारण से उनके परिजन उसको घर से निकल दिया था उसके बाद अपने चाचा के घर रायपुर में रहता था. आरोपी राहुल बाकी सदस्यों को रायपुर बुलाता था और मास्टर चाबी की मदद से वाहन चोरी कर भनसुली गांव लौट जाते थे और चोरी के वाहनों को फार्म हाउस में रखे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.