दुर्ग: नंदिनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जामुल नगर पालिका में आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम रखा गया था. इसके तहत नगर पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर ने नगर वासियों को आवासीय पट्टा वितरित किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत प्रदेश भर में आवासीय पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है.
धमतरी: कोरोना से बचाव के लिए CRPF जवान लोगों को कुछ इस तरह कर रहे जागरूक
जामुल नगर पालिका में कई दिनों से जमीनी पट्टे को लेकर विवाद चल रहा था. इसका निराकरण कर पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष ने पट्टा वितरण का काम शुरू कर दिया है. नगर पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगर वासियों को आवासीय पट्टा वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि 1984 से जो पट्टा निरस्त था, उनका नवीनीकरण किया गया है और लोगों को पट्टा दिया गया है, पट्टा मिलने के बाद लोगों में खुशी नजर आई. इस क्षेत्र में कई घर छप्पर के हैं और इनमें रहने वाले लोग पट्टा मिलने के बाद पक्का मकान बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.
राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बांटे जा रहे पट्टे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत कब्जाधारियों को पट्टा वितरण किए जाने का निर्णय लिया था. इसके तहत 20 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाना था. प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के तहत पट्टा वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार ने तालाब के पास की जमीन, सार्वजनिक जमीन, स्कूल, आंगनबाड़ी, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर कब्जाधारियों को पट्टा वितरण नहीं करने का फैसला लिया था. इसके साथ ही इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को विस्थापित किए जाने का फैसला लेने के लिए निर्णायक समिति का गठन किया था.