भिलाई : गुरुवार को भिलाई सेक्टर-1 स्थित भूतिया गणेश पंडाल में एक युवक ब्रेक डांस झूले से गिरकर घायल हो गया (bhilai jhoola accident ) था.जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां पर उसका इलाज जारी (Critical condition of young man injured in bhilai ) है.
कैसे हुआ हादसा : रायपुर तेलीबांधा निवासी विनय तुलानी भिलाई गणेश पूजा देखने पहुंचा था. वह अकेला ही गणेश पंडाल देखने के लिए आया था. इस दौरान वो ब्रेक डांस झूला झूलने के लिए मेला स्थल पर पहुंचा. युवक को झूला संचालक ने एक बार झूला झुलाने के बाद नीचे उतार दिया क्योंकि विनय शराब के नशे में था. लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना और एक बार फिर से झूला झूलने की जिद करने लगा. आखिरकार झूला चलाने वाले ने युवक को झूले में बिठा दिया. तभी हादसा हुआ.
क्या है संचालक का कहना : सीजी मिरर्स कल्चर गणेशोत्सव समिति के महासचिव धन्नू मिश्रा ने बताया कि '' उन्होंने ब्रेक डांस झूले वाले से घटना के बारे में जानकारी ली. युवक शराब के नशे में था. ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही वह लॉक खोलकर खड़ा हो गया. जिसकी वजह से वह गिर गया और सिर पर गहरी चोट लगी है. दुर्घटना के बाद तुरंत 112 को घटना की जानाकारी दी गई. जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही (Bhilai news ) है.''
झूला वाले की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल : ये भी जानकारी सामने आई है कि घायल विनय सोलानी शराब के नशे में था. उसे एक बार झूले वाले ने झूले से उतारा भी था. इसके बाद युवक जिद करके ब्रेक डांस झूले में दूसरी बार चढ़ा और दुर्घटना हो गई. ऐसे में झूले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है. यदि युवक नशे में था और एक बार उसे झूलने से मना किया गया तो दूसरी बार क्यों चढ़ने दिया गया. क्यों झूला समिति वाले उसकी जान जोखिम में डालकर झूलने की अनुमति दे दी.
खतरनाक झूले का संचालन लेकिन उपचार नहीं : गणेश उत्सव के दौरान समितियां किराया लेकर झूले वालों को जगह देते हैं. झूले वाले झूला लगा तो लेते हैं, लेकिन कहीं भी प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं रहता. इस घटना में ऐसा ही हुआ. युवक का सिर फट गया काफी खून बह रहा था, लेकिन न तो समिति और न झूला आयोजक के पास प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था थी. जब तक 112 की टीम पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, घायल का काफी खून बह गया था.