दुर्ग: देश के किसान 2 महीने से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नये कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली भी निकाला था, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद अब किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है.
पढ़ें- सरकारी होगा स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
मंगलवार को भिलाई पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. दुर्ग जिले के कचांदुर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसान और उनकी दूरी एक फोन कॉल जितनी है, लेकिन वे किसानों की सुन नहीं रहे हैं.
कील और कांटे लगा रही है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस सड़क पर कील और कांटे लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने 6 फरवरी को होने वाले भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इस अड़ियल रवैये से किसान परेशान हैं. मोदी सरकार को इस कानून को वापस ले लेना चाहिए.