ETV Bharat / city

नुपूर शर्मा समर्थक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - Kumhari youth had received death threats

नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाले युवक को धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Arrested for threatening to kill Nupur Sharma supporter) है.

Arrested for threatening to kill Nupur Sharma supporter
नुपूर शर्मा समर्थक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:25 PM IST

दुर्ग : कुम्हारी पुलिस ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट अपलोड करने पर युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया (Arrested for threatening to kill Nupur Sharma supporter) है. आरोपी में एक युवती भी शामिल है. कुम्हारी के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. युवक को ये धमकी नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली .

क्या है पूरा मामला : बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया ( Kumhari youth had received death threats) था. जिसके बाद से लगातार अज्ञात लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी. इस मामले में पीड़ित रायपुर एक शॉपिंग मॉल में काम करता है. लिहाजा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले की जांच की.

जांच के बाद गिरफ्तारी : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर रायपुर में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया. इस मामले में रायपुर गोलबाजार के रहने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया (kumhari police arrested the accused from Raipur) है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है.जिससे इन्होंने धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लगातार युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पोस्ट करने वाले युवक को धमकी दे रहे थे. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया (Udaipur kanhaiyalal murder case) है.

युवक को धमकी बाद माहौल गर्म : कुम्हारी के युवक को धमकी मिलने के बाद भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने भी अपना बयान जारी किया है.गौरीशंकर ने कहा कि ''जो लोग धमकियां दे रहे हैं वे ये न समझें कि उदयपुर जैसी घटना यहां दोहराई जाएगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उस परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम है. राज्य सरकार ने FIR तो कर दी है लेकिन, परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई है.''

दुर्ग : कुम्हारी पुलिस ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट अपलोड करने पर युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया (Arrested for threatening to kill Nupur Sharma supporter) है. आरोपी में एक युवती भी शामिल है. कुम्हारी के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. युवक को ये धमकी नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली .

क्या है पूरा मामला : बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया ( Kumhari youth had received death threats) था. जिसके बाद से लगातार अज्ञात लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी. इस मामले में पीड़ित रायपुर एक शॉपिंग मॉल में काम करता है. लिहाजा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले की जांच की.

जांच के बाद गिरफ्तारी : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर रायपुर में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया. इस मामले में रायपुर गोलबाजार के रहने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया (kumhari police arrested the accused from Raipur) है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है.जिससे इन्होंने धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लगातार युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पोस्ट करने वाले युवक को धमकी दे रहे थे. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया (Udaipur kanhaiyalal murder case) है.

युवक को धमकी बाद माहौल गर्म : कुम्हारी के युवक को धमकी मिलने के बाद भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने भी अपना बयान जारी किया है.गौरीशंकर ने कहा कि ''जो लोग धमकियां दे रहे हैं वे ये न समझें कि उदयपुर जैसी घटना यहां दोहराई जाएगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उस परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम है. राज्य सरकार ने FIR तो कर दी है लेकिन, परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई है.''

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.