ETV Bharat / city

Son in law drama in Bhilai : ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार, नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा - नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक इलेक्ट्रिक टावर के ऊपर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने टावर में चढ़े युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा.old Bhilai police station area

नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा
नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:09 PM IST

दुर्ग:पुरानी भिलाई थाना के गनियारी गांव के खेत के बीच में लगे इलेक्ट्रिक टावर में एक युवक चढ़ (Angry son in law climbs tower in Ganiyari village ) गया. यह युवक टावर में 70 फीट ऊपर तक चढ़ गया. जानकारी लगाते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा.

युवक का नाम होरीलाल पारधी निवासी देवगांव रायपुर बताया जा रहा है. युवक अपने ससुराल वालों से नाराज होकर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़ गया था. युवक ने बताया कि ''गनियारी ससुराल अपनी पत्नी को लेने आया था. ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इनकार कर दिया. जिससे आहत हो गांव से कुछ दूरी पर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़कर आत्महत्या करने की नीयत से चढ़ गया था.''old Bhilai police station area

दुर्ग:पुरानी भिलाई थाना के गनियारी गांव के खेत के बीच में लगे इलेक्ट्रिक टावर में एक युवक चढ़ (Angry son in law climbs tower in Ganiyari village ) गया. यह युवक टावर में 70 फीट ऊपर तक चढ़ गया. जानकारी लगाते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा.

युवक का नाम होरीलाल पारधी निवासी देवगांव रायपुर बताया जा रहा है. युवक अपने ससुराल वालों से नाराज होकर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़ गया था. युवक ने बताया कि ''गनियारी ससुराल अपनी पत्नी को लेने आया था. ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इनकार कर दिया. जिससे आहत हो गांव से कुछ दूरी पर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़कर आत्महत्या करने की नीयत से चढ़ गया था.''old Bhilai police station area

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.