ETV Bharat / city

भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई - Encroachment in Bhilai

भिलाई में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले और सड़क बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. निगम ने इस कार्रवाई में कुल 16 हजार रुपये के अर्थदंड भी वसूले हैं.

Action on shopkeepers encroaching on road in Bhilai
अतिक्रमण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:38 PM IST

भिलाई/दुर्ग: नगर निगम भिलाई पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में है. निगम ने पहले तो संपत्ति कर नहीं जमा करने वालों की जमीन कुर्की के आदेश दिए थे. अब सड़क किनारे सामान बिखेरकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के बाद जोन-1 नेहरू नगर कार्यालय के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम ने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से रखे हुए सामानों को हटाने की कार्रवाई की है. इस दौरान सड़क बाधित करने वालों से निगम ने 16 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला है.

Action on shopkeepers encroaching on road in Bhilai
अतिक्रमण पर कार्रवाई

दुकानों के सामने कई फीट आगे तक सामान और होर्डिंग्स रखने की वजह से वाहन पार्किंग और आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहगीर इसकी शिकायत लगातार निगम से कर रहे थे. ETV भारत ने भी पैदल चलने वालों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया था. जोन-1 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दूबे ने बताया कि आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री में टीम ने सड़क बाधा को लेकर कार्रवाई की है.

वसूला गया 16 हजार का अर्थदंड
निगम के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के राजू वेल्डिंग की दुकान के सामने बड़ी मात्रा में वेल्डिंग से संबंधित सामान, लोहा, राॅड फैला हुआ था, इस वजह से उस रास्ते पर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. दुकान मालिक पर सड़क बाधा शुल्क के रूप में 10 हजार का अर्थदण्ड वसूला गया.

SPECIAL: बढ़ती गाड़ियां और सड़क हादसे ने पैदल यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत

दत्ता फर्नीचर मार्ट के सामान को हटवाते हुए उनसे 5 हजार रुपए अर्थदण्ड वसूला गया. घड़ी चौक से रेलवे फाटक सुपेला के व्यस्तम मार्ग में महावीर थाॅली के पास एक व्यक्ति सड़क पर टेंट लगाकर कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था जिसे हटवाते हुए 1 हजार रुपए वसूला गया. निगम ने कुल 16 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला.

पैदल चलने वालों को हो रही थी समस्या
फुटपाथ नहीं होने की वजह से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को हो रही परेशानी को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

भिलाई/दुर्ग: नगर निगम भिलाई पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में है. निगम ने पहले तो संपत्ति कर नहीं जमा करने वालों की जमीन कुर्की के आदेश दिए थे. अब सड़क किनारे सामान बिखेरकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के बाद जोन-1 नेहरू नगर कार्यालय के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम ने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से रखे हुए सामानों को हटाने की कार्रवाई की है. इस दौरान सड़क बाधित करने वालों से निगम ने 16 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला है.

Action on shopkeepers encroaching on road in Bhilai
अतिक्रमण पर कार्रवाई

दुकानों के सामने कई फीट आगे तक सामान और होर्डिंग्स रखने की वजह से वाहन पार्किंग और आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहगीर इसकी शिकायत लगातार निगम से कर रहे थे. ETV भारत ने भी पैदल चलने वालों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया था. जोन-1 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दूबे ने बताया कि आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री में टीम ने सड़क बाधा को लेकर कार्रवाई की है.

वसूला गया 16 हजार का अर्थदंड
निगम के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के राजू वेल्डिंग की दुकान के सामने बड़ी मात्रा में वेल्डिंग से संबंधित सामान, लोहा, राॅड फैला हुआ था, इस वजह से उस रास्ते पर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. दुकान मालिक पर सड़क बाधा शुल्क के रूप में 10 हजार का अर्थदण्ड वसूला गया.

SPECIAL: बढ़ती गाड़ियां और सड़क हादसे ने पैदल यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत

दत्ता फर्नीचर मार्ट के सामान को हटवाते हुए उनसे 5 हजार रुपए अर्थदण्ड वसूला गया. घड़ी चौक से रेलवे फाटक सुपेला के व्यस्तम मार्ग में महावीर थाॅली के पास एक व्यक्ति सड़क पर टेंट लगाकर कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था जिसे हटवाते हुए 1 हजार रुपए वसूला गया. निगम ने कुल 16 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला.

पैदल चलने वालों को हो रही थी समस्या
फुटपाथ नहीं होने की वजह से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को हो रही परेशानी को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.