भिलाई/दुर्ग: भिलाई पावर हाउस के पास सड़क हादसे में वेब पोर्टल की एंकर महिमा शर्मा की मौत हो गई थी. इस हादसे को लेकर गठित जिला प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर जांच किया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस हादसे में टैंकर चालक की लापरवाही नहीं थी. एनएचएआई की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि पावर हाउस के निकट दुर्घटना स्थल के पास सर्विस लेन की क्षमता काफी कम है यानी वह कम चौड़ी है. डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना स्थल का दौरा यातायात विभाग, परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों ने किया. निरीक्षण में पाया गया कि नेशनल हाईवे पर 4 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
फ्लाई ओवर निर्माण से पहले रायपुर से भिलाई की ओर जाने वाली सड़क की लेन 13 मीटर चौड़ी थी. फ्लाई ओवर बनाने के दौरान अधिकारियों ने जो सर्विस रोड बनाई, उसकी चौड़ाई सिर्फ सिर्फ 5 मीटर है. वाहनों की क्षमता से काफी कम चौड़ी सड़क के चलते वेब पोर्टल न्यूज एंकर सड़क दुर्घटना की शिकार हुईं.
रायपुर में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
स्कूटी से गिरने के बाद रौंद दिया था टैंकर
एंकर महिमा शर्मा स्कूटी से गिरने के बाद टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. यातायात डीएसपी ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 135 के तहत सड़क दुर्घटना में मौत के कारण की जांच के लिए सभी जिलों में संयुक्त रूप से एक कमेटी बनी है. इस कमेटी में आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारी शामिल हैं. तीनों विभाग के अधिकारी व इंजीनियर दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रहे हैं. दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. खामियों को लेकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है.
लोगों की भी सामने आ रही लापरवाही
भिलाई फ्लाई ओवर के निर्माण के दौरान सुपेला घड़ी चौक, चंद्रा मौर्या चौक, पावर हाउस चौक और कुम्हारी चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है. ब्रिज निर्माण के चलते सुपेला चौक, पावर हाउस चौक और चंद्रा-मौर्या चौक के पास दो-दो मिडिल कट बनाकर एक तरफ से दूसरे तरफ यातायात के लिए जगह दी गई है. इस जगह पर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रायपुर से महिमा शर्मा 12 जनवरी को रायपुर से जामुल के लिए जा रही थीं. वह अपने भाई और भौजाई से मिलने जा रही थीं. वह पावर हाउस के पास हाईवे रेस्टोरेंट के आगे पहुंची ही थीं कि उनकी गाड़ी का पहिया स्लिप हो गया. वह स्कूटी से गिर गईं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर ने पीछे से उन्हें रौंद दिया. इसमें उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई थी.