दुर्ग : भिलाई के जामुल पटवारी को EOW और ACB की टीम ने पटवारी नीलकमल सोनी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (acb arrested jamul patwari neelkamal soni in Durg ) है. पटवारी ने जमीन के नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनााने के लिए 6 हजार की रिश्वत मांगी थी. जानकारी के मुताबिक जामुल पटवारी नीलकमल सोनी के खिलाफ लोगों से रिश्वत लेकर काम करने की शिकायतें काफी लंबे समय से मिल रही थीं. इसी दौरान प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत किया कि जामुल पटवारी (Jamul Patwari neelkamal soni arrested with bribe ) उससे जमीन नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा (Raipur ACB) है.
शिकायत के बाद एक्टिव हुई टीम : शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ शेख ने पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू/एसीबी पंकज चंद्रा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.इसके बाद चंद्रा ने शिकायत का सत्यापन कराया और टीम को कार्रवाई के लिए भिलाई भेजा. एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को रंग लगे नोट 6 हजार रुपए दिए. उन रुपए को पटवारी ने जैसे ही रिश्वत के रूप में लिया. एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने पटवारी नीलकमल सोनी के पास से रंग लगे नोट जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पहले भी ACB ने की कार्रवाई : एसीबी की टीम ने अक्टूबर 2021 में जामुल में तैनात पटवारी प्रमोद श्रीवास्तव को भी 5500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. जिसमें पटवारी ने प्रार्थी से प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.