धमतरी : जिले के सोनामगर गांव में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. मृतक की पहचान, चारामा निवासी अरुण यादव के तौर पर की गई है.मृतक के शरीर पर गहरे जख्म है और कपड़े भी फटे हुए (Youth murdered in Dhamtari ) है.खबर मिलने के बाद सिहावा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस को पहली नजर में ये हत्या का मामला लग रहा है.
धमतरी पुलिस ने की शव की पहचान कहां मिला है शव : युवक पर धारदार हथियार से भी वार किए गया है.युवक का शव 15 फीट ऊंचाई वाले निर्माणाधीन पुल के नीचे मिला है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है.फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की हत्या का कारण पता चलेगा.उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया (Sihawa police station area case) जाएगा.
कब मिली शव की जानकारी : गुरुवार को धमतरी के नगरी क्षेत्र में पुल के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया.जब एक युवक की खून से लथपथ लाश लोगों ने देखी. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके की तस्दीक की.बताया गया कि युवक की हत्या हुई है. जिसमे युवक की हत्या कर उसे पुल के नीचे फेंका गया है.यह घटना सिहावा थाना इलाके के सोनामगर पुल के नीचे हुई (dhamtari Police identified the dead body ) है.
शव की हुई पहचान : बता दें कि नगरी मार्ग पर सोनामगर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.शंका है कि निर्माणाधीन पुल के पास ही हत्या के बाद युवक का शव पुल के नीचे फेंका गया है. इस मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ''युवक की पहचान हो गई है, जिनका नाम अरुण यादव चारमा निवासी है.फिलहाल ये स्पष्ट नही हो पाया है कि युवक क्या करने आया था और क्यों आया था.टट
पुलिस के हाथ हैं खाली : पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है. जिसमे कुछ लोगों ने कहा है कि युवक के साथ तीन लोग आए थे.इसलिए अब पुलिस आसपास के क्षेत्र में पतासाजी समेत युवक की मोबाइल डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है. ताकि ये पता लग सके कि वो इस जगह पर क्या करने के लिए आया था.