धमतरीः भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने धर्मान्तरण के मुददे को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप (Serious allegations against the state government) लगाए हैं.उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ही धर्मान्तरण (conversion) न रोकने के शर्त पर बनी है और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इशारे पर प्रदेश में धर्मान्तरण कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल की सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है. आने वाले चुनाव में बीजेपी (BJP) को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगी.
भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत अपने एक दिवसीय प्रवास पर धमतरी पहुंचे. जहां भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच चल रहे खींचतान का नतीजा जनता भुगत रही है. आने वाले दिनों में जनता इसके लिए सबक सिखाएगी. चुनाव की तैयारी पर उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी भारी मत (BJP overwhelming vote) से चुनाव जीतेगी. इसके लिए युवा मोर्चा और पार्टी सारी तैयारियां कर रही है.
CM भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच क्यों हुआ Twitter वार
सोनिया गांधी पर भी लगाया गंभीर आरोप
रवि भगत ने धर्मान्तरण के मामले में राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मान्तरण न रोकने के शर्त पर ही भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया है. जब तक धर्मान्तरण होते रहेगा तब तक वह मुख्यमंत्री बने रहेगें. उन्होने प्रदेश में धर्मान्तरण सोनिया गांधी के इशारे पर किए जाने का आरोप लगाया. शराबबंदी के मुददे पर कहा कि बीजेपी शराबबंदी अभियान को लेकर जनता के बीच जाएगी. जबकि कांग्रेस (Congress) प्रदेश में शराबबंदी (prohibition) ही नहीं करना चाहती है.